कुरुक्षेत्र, पिहोवा उपमंडल,(राणा) । सदर थाना पिहोवा में केतन चावला पुत्र संत लाल वासी मकान न 153 /ए 2 फ्लोर आर्य समाज मन्दिर अशोक नगर वैस्ट दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया की वह अपनी पत्नी इशानी व बेटे अवयान के साथ दिल्ली से 30 अगस्त को पिहोवा में अपनी गाड़ी के द्वारा सुसराल आया था। बीते 31 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी ईशानी धवन व लडके अवयान वा अपनी सास अल्का धवन पत्नी प्रेम धवन वा अपने ससुर प्रेम धवन पुत्र मगत राम वासीयान आचार्य मोहल्ला पिहोवा के साथ अपनी कार में सवार हो कर पंचकुला में अपनी पत्नी ईशानी की बुआ सतीश कुमारी की मृत्यु होने पर दाह संस्कार पर गए थे।
जब 31अगस्त 2024 को वह सभी इकट्ठे ही पंचकुला से वापिस पिहोवा आ रहे थे, गाडी की स्पीड भी समान्य थी। जैसे ही वह गांव टीकरी के पास समय करीब 10.30 बजे रात को पहुंचा तो उसी समय उसकी गाड़ी के पीछे आ रहे कार चालक ने अपनी कार को बड़ी तेज रफतारी गफलत लापरवाही से चलाकर पीछे से शिकायतकर्ता की कार में सीधी टककर मारी । कार की टक्कर लगने से उसकी कार पलटते हुए रोड की बाई साईड में जा गिरी । मेरे पीछे एक्सीडेंट करने वाली कार शिकायतकर्ता की कार के साथ पलटते ही रोड की बाई तरफ जा गिरी । एक्सीडेंट की आवाज सुन कर मौका पर गांव टीकरी के व्यक्ति इकट्ठे हो गए । गाव के लोगों ने दोनो कारों के लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला । मौका पर कुछ समय के पश्चात एम्बुलेंस आ गई ।
उन्होंने बताया कि इस एक्सीडेंट मे मुझे वा मेरे ससुर प्रेम धवन को हल्की चोटें वा मेरी पत्नी ईशानी व मेरे लड़के अवयान वा मेरी सास अल्का धवन को काफी गम्भीर चोटें आई हैं। शिकायतकर्ता ने टक्कर मारने वाली कार का नंबर नोट कर लिया। कुरूक्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में ईशानी धवन की काफी अधिक चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर अपराध जेर धारा 281,125 (ए) ,324 ( 4) 324(5) ,106 बीएनएस, 2023 थाना सदर पिहोवा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी हस्पताल कुरूक्षेत्र में दिया गया ।