Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

कुरुक्षेत्र के नए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने संभाला पदभार ,कहा धर्मनगरी को अपराधमुक्त बनाना मुख्य लक्ष्य रहेगा।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला कुरुक्षेत्र के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। पुलिस मुख्यालय पंहुचने पर सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अशोक कुमार सहित सभी उप पुलिस अधीक्षक ने गुलदस्ता देकर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों व शाखा प्रभारियों ने उनके कार्यालय में मुलाकात की।


पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों व शाखा प्रभारियों से रुबरु होते हुए सभी का परिचय लिया। पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों को कार्यालय में चलने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए हिदायत की। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला  ने अपने कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी शाखा में किसी भी कार्य को अनावश्यक तौर से लंबित न रखा जाए। उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी संबंधी आवश्यक हिदायतें दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के वेल्फेयर का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की अनुशासनहीनता को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मचारी अपनी निजी अथवा विभागीय समस्या उनके समक्ष रख सकता है।

जिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संदेश देते हुए एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए है। पुलिस से संबंधित आमजन के कार्यों अथवा जनहित के कार्यों को वरीयता देते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौक़े पर सभी डीएसपी, हैड क्लर्क निरीक्षक राज कुमार, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक राज पाल, प्रवाचक एसआई विशाल, स्टैनों हवलदार रोबिन, इंचार्ज शिकायत शाखा उप निरीक्षक प्रवीण कौर, लेखाकार एसआई राजन, परिवहन शाखा प्रभारी एसआई राजकुमार, सीआरसी सुलेख चन्द, आरटीआई शाखा इन्चार्ज सहायक उप निरीक्षक हरजीत कौर, सेना क्लर्क उप निरीक्षक सुभाष चन्द व अन्य शाखा प्रभारियों सहित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल