Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का शाहबाद थाने में औचक निरीक्षण, दिये जरूरी दिशा-निर्देश ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस थाना शाहबाद का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने थाने के रिकार्ड का बारिकी से निरीक्षण करते हुए थाना में तैनात पुलिस कर्मियों से उनके कार्य बारे जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को और बेहतर ढंग से कार्य करने के सुझाव तथा जरुरी दिशा-निर्देश दिये।

         पुलिस अधीक्षक ने थाना के रिकार्ड का विस्तार से निरीक्षण किया तथा रिकार्ड रुम को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण करते हुए शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए समयावधि के भीतर उनको निपटाने के आदेश दिये। उन्होने आदेश दिए कि शिकायतों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से कितने लोग संतुष्ट होते हैं उसका फिडबैक अवश्य ले। उन्होंने महिला विरुद्ध अपराधों से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये। थाना के सभी अनुसंधान अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने डाय़ल-112 के तहत चलने वाले वाहनों के बारे में जानकारी लेने उपरान्त कहा कि डायल-112 पुलिस का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसे हर हाल में कामयाब करना है । उन्होंने कहा कि नशा समाज की जडों को खोखला कर रहा है। नशे की लत के कारण न जाने कितने युवा अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं। नशा सभी अपराधों की जड है इसलिए नशे का प्रचलन किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने थाना में साफ सफाई पर जोर देते हुए थाना परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि हम ज्यादातर समय थाना में बिताते है इसलिए थाना की साफ सफाई रखना हम सबकी जिम्मेवारी है । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने थाना में तैनात सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निदान करने का आश्वासन दिया । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को हर प्रकार की सुविधा देने के निर्देश दिए । पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए कि समय-समय पर पुलिस कर्मचारियों का हैल्थ चैकअप करके उनका हैल्थ कार्ड बनाया जाए ताकि हाई रिस्क जोन में आये हुए कर्मचारियों की पहचान की जा सके तथा उनका समय पर इलाज करवाया जा सके। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार व थाना के कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल