Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने पौधारोपण अभियान के तहत लगाये पौधे।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । स्वच्छ जीवन और साफ वातावरण के लिए पोधारोपण जरुरी है। स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पुलिस विभाग ने 22 जुलाई से 30 जुलाई तक पौधारोपण करने का निर्णय लिया है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में पुलिस लाइन, पुलिस थाने, पुलिस चौंकी तथा पुलिस के अन्य परिसरों में पौधारोपण किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला  शिवास कविराज के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के मार्ग-दर्शन में जिला पुलिस द्वारा 22 जुलाई से 30 जुलाई तक पोधे लगाने का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत मंगलवार को थाना झांसा तथा थाना यातायात शहर एरिया में पोधे लगाये गये।

फ़ोटो कैप्शन : पौधारोपण करते हुए झाँसा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार 

पौधरोपण के लिए मानसून का समय सबसे अधिक उपयुक्त : जशनदीप सिंह रंधावा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पौधरोपण के लिए मानसून का समय सबसे अधिक उपयुक्त समझा जाता है। ऐसे में यदि सभी नागरिक पौधारोपण का संकल्प लें तो निश्चित तौर पर ही हम अपने जिला को और अधिक हरा-भरा बना सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्यावरण मे बढ़ता हुआ प्रदूषण का स्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा। हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और उसका रखरखाव शिशु की भांति करें तभी पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सकता है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल