कुरुक्षेत्र ,(राणा) । पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावाका तबादला होने पर जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने साधारण तरीके से अपने कप्तान को विदाई दी। पुलिस लाइन के सभागार में हुई विदाई पार्टी में जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे। सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुलिस कप्तान को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद किया ।
हर अधिकारी का यही सपना कि पुलिस विभाग प्रगति के राह पर चले: जशनदीप सिंह रंधावा
पुलिस लाइन के सभागार में हुई विदाई पार्टी में पुलिस अधीक्षक रंधावा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनको धर्मनगरी में काम करने का मौका मिला। रंधावा सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग एक परिवार की तरह है। परिवार का मुखिया हमेशा अपने परिवार की प्रगति चाहता है। मुखिया होने के नाते कई बार उनको अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को डांट फटकार भी करनी पड़ती है लेकिन उसका मतलब सिर्फ यही होता है कि कोई कर्मचारी भ्रमित ना हो। उनकी यही कोशिश रही कि सभी पुलिसकर्मी ईमानदारी व लग्न से अपनी डयूटी निभा सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी को बहुत प्रैशर सहना पड़ता है लेकिन उनकी ये कोशिश रही है कि प्रेशर अधीनस्थ तक ना पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाली भूमि कुरुक्षेत्र से उनको भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। भगवान कृष्ण की कर्मस्थली की स्मृति हमेशा उनके ह्रदय पटल पर रहेगी। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में बिताये करीब 45 दिनों को वो कभी नहीं भुला पाएंगें। अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि हमेशा सकारात्मकता के साथ आगे बढना और धर्मक्षेत्र का मान हमेशा बनाये रखना। जिला पुलिस की तरफ से राम कुमार ने जशनदीप सिंह रंधावा को शुभकामनाएं दी । इस मौका पर सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।