कुरुक्षेत्र,(राणा) । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र जशनदीप सिंह रंधावा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरूक्षेत्र द्वारा 24/25 जुलाई की रात्रि को स्पैशल अभियान के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबन्दी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई। जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमीनेशन के तहत 1523 वाहनों की जांच की गई। बिना कागजात व यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 436 वाहन चालको के चालान किये गए।
1523 वाहनों को चैक कर, 436 वाहनों के किये चालान ।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र जशनदीप सिंह रंधावा ने कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी डीएसपी व थाना प्रभारियों को गस्त बढ़ाने, नाकाबंदी करके चैकिंग करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के आदेशों की पालना करते हुए बुधवार रात्रि को सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी करके चैकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा था कि नाकाबंदी के दौरान ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जाँच करें। चैकिंग के दौरान कुरुक्षेत्र पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 1523 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 436 वाहन चालको के चालान किये गए ।