कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने चाकू की नोक पर मूंगफली विक्रेता से पैसे लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध अन्वेषण शाखा-2 पुलिस की टीम ने चाकू की नोक पर मूंगफलीविक्रेता से पैसे लूटने के आरोप में हरजीत सिंह उर्फ़ पप्पी व सोनू वासीयान न्यू मिर्जापुर कालोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 25 को बच्चन बैग वासी कीर्तिनगर कुरुक्षेत्र ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह लोहड़ी के सीजन में मूंगफली व गच्चक का काम करता है। दिनांक 9 जनवरी को उसने कच्चा घेर टाल के सामने फड़ी लगाई हुई थी। समय करीब 9.30 बजे रात दो व्यक्ति स्कूटी पर आए और उन्होंने उसको चाकू दिखाया और उससे 3/4 हजार रुपये छीन लिए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट मामला दर्ज करके जांच की गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 2 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने चाकू की नोक पर मूंगफलीविक्रेता से पैसे लूटने के आरोप में हरजीत सिंह उर्फ़ पप्पी व सोनू वासीयान न्यू मिर्जापुर कालोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 2 मोबाईल फ़ोन, 1 हजार रुपये व वारदात में प्रयोग स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी हरजीत ने बताया कि उसने मोबाईल 100 फुटा रोड से छीने थे आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar