कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने तंगौर गांव में झगडे के दौरान हुई अशोक हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने झगडे के दौरान हुई अशोक हत्या मामले के आरोपी नरेंद्र राणा वासी तंगौर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पुलिस को दी अपनी शिकायत में विकास कुमार उर्फ विक्की वासी तंगौर जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह प्राईवेट बैंक इस्माईलाबाद मे नौकरी करता है। जो नरेन्द्र वासी गांव तंगौर उनके घर के सामने नाली मे गोबर गेरते हैं जिनको उन्होंने कई बार कहा कि नाली मे गोबर मत गेरो गंदगी होती है। जो इस बात को लेकर नरेन्द्र 2 दिन पहले उसके व उसके चाचा अशोक के साथ कहासुनी हुई थी जिसमे गांव के लोगों ने उनका बीच-बचाव करा दिया था।
दिनांक 3 अप्रैल 2025 को सुबह समय करीब 8.30 बजे वह अपनी मोटरसाईकिल पर डयूटी के लिए घर से चला था कि घर के पास ही नरेन्द्र अपने ट्रैक्टर पर घास लेकर सामने से आया और अपना ट्रैक्टर उसकी मोटरसाईकिल के आगे अडाकर उसे रोक लिया। नरेन्द्र ने डंडा से उसके सिर पर वार करके चोटें मारी और गालियां दी। उसी समय नरेन्द्र का भाई रविन्द्र उर्फ बच्ची व चाचा का लडका विजय अपने-2 हाथ मे तलवार व भाला लेकर आ गए। तीनों ने उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया, उसका शोर सुनकर उसका चाचा अशोक व उसका दोस्त मनजीत भी मौके पर आकर उसे छुडवाने लगे तो नरेन्द्र ने भाला उसके चाचा अशोक की छाती मे मार दिया। रविन्द्र उर्फ बच्ची ने तलवार से मनजोत के पेट व शरीर पर चोटें मारी। चोट लगने से उसका चाचा अशोक बुरी तरह लहु-लुहान हो गया। मौका पर काफी लोग इक्टठे हो गए जिनको देखकर आरोपी जान से मारने की घमकी देकर हथियारों सहित मौका से भाग गए। घायल मनजीत व अशोक को आदेश हस्पताल मोहडी पहुंचाया जहाँ पर डाक्टर ने अशोक को मृत घोषित कर दिया है। मनजीत का ईलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची, सीन ऑफ क्राईम टीम द्वारा मौका का निरीक्षण किया गया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। थाना शाहबाद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 7 अप्रैल 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने तंगौर गांव में झगडे के दौरान हुई अशोक हत्या मामले के आरोपी नरेंद्र राणा वासी तंगौर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । |

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar