कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी करने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन मेंअपराध अन्वेषण शाखा-1 पुलिस की टीम मारपीट व छीनाझपटी करने के आरोप मे भरत शर्मा उर्फ़ भानु व रोहित कुमार उर्फ़ बक्कु वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वीरपाल वासी गांधीनगर कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। दिनांक 8 जनवरी 25 को समय करीब 8 बजे वह मोटरसाईकिल पर ड्यूटी के बाद अपने घर जा रहा था। जब वह सिग्नस हस्पताल के पास पहुंचा तो उसके पीछे से आ रही मोटरसाईकिल सवार तीन लडकों ने उसका रास्ता रोककर उसको रेलवे लाईन के पास बने गड्डों में गिरा लिया तथा उसके साथ मारपीट की और उसका फ़ोन व 2 हजार रुपये छीन कर ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।
दिनांक 6 फरवरी 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार व सिपाही सतबीर की टीम ने मारपीट व छीनाझपटी करने के आरोप भरत शर्मा उर्फ़ भानु व रोहित कुमार उर्फ़ बक्कु वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल बरामद की गई । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश में पेश किया गया ।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar