कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला कुरुक्षेत्र बैडमिंटन संघ द्वारा कुरुक्षेत्र जिला बैडमिंटन सेलेक्शन ट्रायल्स 2024 का आयोजन वायर विंग्स अकैडमी, सैक्टर-7, कुरुक्षेत्रमें 11 अगस्त 2024 को किया जायेगा I प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रोफेसर पी० सी० तिवारी महासचिव (जिला कुरुक्षेत्र बैडमिंटन संघ) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियरआयु वर्ग (U-19) व सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के एकल, युगल एवं मिश्रित युगल टीमों के लिए मैच खेले जायेंगे I सेलेक्शन ट्रायल्स मेंभाग लेने के लिए एकल मैच का प्रवेश शुल्क Rs. 500/- व युगल मैच के लिए Rs. 800/- निश्चित किया गया है I
उन्होंने बताया की खिलाड़ियों को हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन या कमेटी द्वारा प्रमाणित अपना आयु प्रमाण पत्र, सेलेक्शन ट्रायल प्रारंभ होने से पहले जमा करवाना होगा I सेलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेने हेतु U-19 आयु वर्ग के लिए अंतिम कट ऑफ जन्म तिथि 1 जनवरी 2006 के बाद होनी चाहिए I पंजीकरण व प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अगस्त2024 शाम 5 बजे तक है I इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी द्रोणाचार्य बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन कोच, श्री रोहित (मोबाइल: 8020336697) व श्री विवेक शर्मा (मोबाइल: 9996482388) से संपर्क कर सकते हैं I सेलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को प्रात: 9 बजे तक अवश्य रिपोर्ट करनी होगी I