IAS Coaching

कु. शैलजा boli वाह! री सरकार: 20 साल से काबिज को मालिकाना हक, 80 साल से काबिज का घर तोड़ा

पीड़ितों को मकान बनाने के लिए भूमि और धनराशि उपलब्ध करवाए सरकार: कुमारी सैलजा
चंडीगढ़, 21 जुलाई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार दोहरे मापदंड अपनाकर जनता को परेशान करने में लगी हुई है, एक ओर सरकार नगर पालिका-परिषद या निगम की भूमि पर 20 साल से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक दे रही है तो दूसरी ओर 80 साल से काबिज व्यक्तियों का घर ही तहस-नहस कर दिया। ऐसा करने से सरकार का दोहरा चरित्र सामने आया है, सरकार को अपनी गलती मानते हुए पीड़ित परिवारों को मकान बनाने के लिए भूमि धनराशि देनी चाहिए।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि रतिया में अग्रवाल धर्मशाला के पीछे नगर पालिका की भूमि पर पिछले 80 सालों से अनेक परिवार आबाद है। पुलिस प्रशासन ने उक्त भूमि का कब्जा मुक्त करवाने के लिए पीड़ितों के मकान पर बुलडोजर चलवा कर तहस नहस कर दिया। एक ओर सरकार नगर पालिका-परिषद या निगम की भूमि पर 20 साल से काबिज दुकानदारों को मालिकाना हक दे रही है तो दूसरी ओर आठ दशक से काबिज लोगों के आशियाने ध्वस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को ऐसी कार्रवाई करने से पूर्व पीड़ित परिवारों के रहने के लिए अ
Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल