Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

रामलीला 2024: भव्य मंचन के साथ पत्रकार संजय मिश्रा का सम्मान

 

जंगशेर राणा ,चंडीगढ़।

रामलीला युवा मंच, सेक्टर 4 पंचकूला द्वारा यवनिका ओपन एयर थिएटर में आयोजित भव्य रामलीला 2024 न केवल एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित हुई, बल्कि इस मौके पर पंचकूला से पल पल अख़बार के संवाददाता संजय मिश्रा को भी विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। उनकी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और रामलीला जैसे आयोजनों को मीडिया में प्रमुखता से प्रस्तुत करने के लिए यह सम्मान दिया गया। संजय मिश्रा ने हमेशा ही ट्राईसिटी में सांस्कृतिक गतिविधियों और स्थानीय कलाओं के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस वर्ष की रामलीला ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुतियों और उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर प्रस्तुत की गई रामायण की महत्वपूर्ण घटनाएं जैसे अशोक वाटिका में रावण और सीता के बीच संवाद, हनुमान का लंका दहन, और विभीषण का रामा दल में शामिल होना दर्शकों के दिलों को छू गया। इन अद्भुत प्रस्तुतियों ने सांस्कृतिक महत्ता को दर्शकों के समक्ष और भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

रामलीला के दौरान हिमांशु शर्मा द्वारा निभाई गई हनुमान की भूमिका, और अंशुमान शर्मा के मेघनाद के किरदार ने दर्शकों को रोमांचित किया। इनके अलावा, भगवान राम की भूमिका में मोहित शर्मा, सीता के रूप में आंचल, और लक्ष्मण की भूमिका में सनी शर्मा ने भी अपनी अदाकारी से मंच को जीवंत किया। इस भव्य आयोजन में कलाकारों की मेहनत और समर्पण ने इस मंचन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

इस मौके पर रामलीला युवा मंच के निदेशक इन्द्रजीत शर्मा ने कहा, संजय मिश्रा जैसे समर्पित पत्रकारों का समर्थन और योगदान अनमोल है, और हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल