चंडीगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर जांची लोकेशन, सुनवाई न होने तक कूदने की धमकी
चंडीगढ़ में सेक्टर 17 बस स्टैंड के पीछे लगे एक निजी कंपनी के टावर पर युवक चढ़ गया है। वहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। युवक ने अपनी सुनवाई न होने तक टावर से कूदने की धमकी दी है। पुलिस लगातारड्रोन के जरिए युवक की स्थिति पता कर रही है। यह युवक हरियाणा के जींद का रहने वाला बताया जा रहा है। अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस भी स्पीकर के जरिए इससे अपनी शिकायत पूछने की कोशिश कर रही है। युवक की पहचान विक्रम ढिल्लों के रूप में हुई है।
पंजाब के मानसा में खरीदी थी जमीन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस युवक ने पंजाब के मानसा में दो एकड़ जमीन खरीदी थी। लेकिन अभी तक इसको उसकी मालकियत नहीं मिल पाई है। इसकी शिकायत इसने पंजाब सीएम विंडो के साथ-साथ कई उच्च अधिकारियों को दी हैं। इसका आरोप है कि कोई भी अधिकारी इसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। इस कारण यह इस मोबाइल टावर पर चढ़ा है।