Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

गुरुकुल में चल रहे राष्ट्रीय शिविर का समापन आज, जेबीएम ग्रूप्‌ के चेयरमैन सुरेन्द्र आर्य होंगे मुख्य अतिथि ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । गुरुकुल कुरुक्षेत्र में चल रहे सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के राष्ट्रीय शिविर का मंगलवार(आज) समापन होगा। समापन समारोह में जेबीएम ग्रूप्‌ के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार आर्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, वहीं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित वैदिक विदूषी डा. सुकामा आचार्या समारोह में मुख्य वक्ता रहेंगी। सायंकाल होने वाले इस भव्य समारोह में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के संरक्षक कन्हैया लाल आर्य एवं हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रहे हैं।

इसके अतिरिक्त आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री उमेद शर्मा, सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल हरियाणा की संचालिका डाॅ0 अमरकौर आर्या, दिल्ली की संचालिका शारदा आर्या, उत्तर प्रदेश की संचालिका बहन पवित्रा विद्यालंकार, राजस्थान की संचालिका सरोज आर्या भी समारोह में उपस्थित रहेंगी। गुरुकुल के प्राचार्य सूबे प्रताप एवं व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने आज समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।

गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि महामहिम राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी के प्रेरणा से आर्य वीरांगनाओं का यह राष्ट्रीय शिविर पिछले 10 दिनों से गुरुकुल परिसर में चल रहा है जिसमें सार्वदेशिक आर्य वीर दल न्यास के अध्यक्ष पूज्य स्वामी डाॅ0 देवव्रत जी सरस्वती के मार्गदर्शन मंे सुयोग्य शिक्षकों की टीम द्वारा युवतियों को योगासन, प्राणायाम, जूडो-कराटे, स्तूप निर्माण, लाठी संचलन, तलवारबाजी आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का संचालन सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की प्रधान संचालिका श्रीमती व्रतिका आर्या द्वारा किया जा रहा है जिसमें गुरुकुल कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य एवं वेद प्रचार विभाग से महाशय जयपाल आर्य, जसविन्द्र आर्य, मनीराम आर्य, बलदेव राज व अन्य वेद प्रचारक सहयोग दे रहे हैं।

शिविर में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार आदि प्रदेशों की लगभग 400 युवतियांें ने प्रशिक्षण लिया है जिन्हें समापन समारोह में अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में आर्य वीरांगनाओं द्वारा शिविर में 10 दिनों तक सीखे गये प्रशिक्षण का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही अनेक हैरतअंगेज करतबांे की प्रस्तुति होगी। उन्होंने शिविर में आयीं वीरांगनाओं के अभिभावकों से भी समापन समारोह में पहुंचने का आह्वान किया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल