Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

सिरसा में एनसीबी ने तीन युवकों को डोडा पोस्त व असलाह सहित दबोचा

राजेंद्र कुमार
सिरसा,06 अगस्त। हरियाणा राज्य नाकोज़्टिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने एक कार से 1 क्विंटल, 1 किलो, 200 ग्राम डोडा पोस्त व एक नाजायज पिस्तोल 12 बोर व 4 जिंदा कारतूस सहित तीन नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक आल्टो 800 कार सफेद रंग की जिसमें तीन युवक सवार है। जो रेलवे पुल के नीचे से होते हुए डोडा पोस्ट बचने के लिए ऑटो मार्किट की तरफ जाएंगे। सूचना के  बाद तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी। टीम ने ऑटो मार्किट रोड रेलवे पुल के नीचे पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर के बाद सुरखाब चौक सिरसा की तरफ से एक सफेद रंग की आल्टो कार पुल के नीचे आती हुई दिखाई थी जो सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी कार रोक ली और वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा। कार में चालक के साथ आगे वाली सीट पर दो नौजवान लड़के भी बैठे थे जिनमें से दो नौजवान लड़के खिड़की खोल उतरकर भाग लिए। तत्परता से कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर तरसेम की टीम ने पीछा कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तीनों युवको और गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार के डैश बोर्ड से एक देशी पिस्टल 12 बोर व 4 जिंदा कारतूस मिले। गाड़ी की तलाशी लेने पर देखा की गाड़ी की पिछली सीट ही नहीं है और सीट की जगह पांच भरे कट्टे रखे हुए हैं जिनको खोलकर चेक करने पर उनमें डोडा पोस्त बरामद हुआ। डोडा पोस्त का कंप्यूटर कांटे पर वजन करने पर कुल वजन एक क्विंटल,एक किलो, 200 ग्राम हुआ। पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने क्रमश: अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र लीलू राम, अमनदीप सिंह पुत्र आसाराम व जसवंत पुत्र रामजीलाल निवासी गांव रोड़ी जिला सिरसा का बताया। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि आरोपी यह डोडा पोस्त मानसा पंजाब से लेकर आए थे व सिरसा की ऑटो मार्किट में बेचना था। कल आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल