Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

शाहबाद की जनता ने मौका दिया तो हल्के की वर्षों पुरानी समस्याओं को हल करने का काम करूँगा : बाबूराम तुषार लूखी

कुरुक्षेत्र,(राणा) । कोऑपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र के पूर्व डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता बाबूराम तुषार लूखी ने कहा है कि अगर शाहबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे शाहबाद की वर्षों पुरानी समस्याओं को हल करने का काम करेंगे और उनका प्रयास रहेगा ताकि शाहबाद इस बार शिक्षा और खेल का हब बने। शाहबाद में बेटियों के लिए कॉलेज बने ताकि बेटियों को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े । वहीं खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए उनके प्रयास रहेंगे ।वे जन संपर्क अभियान के तहत शाहबाद हलके के एक गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि शाहाबाद हाकी का गढ रहा है और शाहबाद को दोबारा से हॉकी का गढ़ बनाने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि शाहबाद से हॉकी खिलाड़ी निकले और देश की टीम में खेले।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा शाहबाद में नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए , ताकि युवाओं के भविष्य बचाया जा सके । इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा कि शाहबाद के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि हर वर्ष आने वाली बाढ़ से लोगों के नुकसान को बचाया जाए । यह मुद्दा उनकी प्राथमिकता में रहेगा । उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शाहबाद हल्के का बिना किसी भेदभाव के चहूमुखी विकास कराया जाएगा। क्योंकि शाहबाद हल्का एक अपनी अलग पहचान रखता है ।बाबा महर्षि की मारकंडा की भूमि होने के कारण पूरे देश मे शाहबाद का नाम है । शाहबाद की अपनी अलग पहचान है।

उन्होंने कहा कि शाहबाद को अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र पर चमकाने के लिए वे अपने पूरे प्रयास करेंगे। अगर शाहबाद हल्के की जनता का उन्हें साथ मिले तो शाहबाद हल्के को प्रदेश का आदर्श नंबर एक हल्का बनाने का काम करेंगे। वह बिना किसी जाति भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम करने का प्रयास करेंगे। ताकि लोगों को यह महसूस ना हो कि आने वाला उनका जनप्रतिनिधि किसी विशेष समुदाय का है । उनके लिए शाहबाद के सभी वर्ग सर्वोपरि हैं और वह इन वर्गों के लिए काम करने के लिए पूरी नीयत और नीति के साथ काम करने का काम करेंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल