कुरुक्षेत्र,(राणा) । कोऑपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र के पूर्व डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता बाबूराम तुषार लूखी ने कहा है शाहाबाद हल्के से चुनाव लड़ना उनका मुख्य उद्देश्य शाहबाद हल्के की वर्षों पुरानी समस्याओं को हल करना है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके अलावा उनका शाहबाद को शिक्षा और खेल का हब बनना भी है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा शाहबाद में नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए , ताकि युवाओं के भविष्य बचाया जा सके । इसके अलावा उनका प्रयास रहेगा कि शाहबाद के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रयास किए जाएं ताकि हर वर्ष आने वाली बाढ़ से लोगों के नुकसान को बचाया जाए । यह मुद्दा उनकी प्राथमिकता में रहेगा । उन्होंने कहा कि शाहबाद हल्के का बिना किसी भेदभाव के चहूमुखी विकास कराया जाएगा। क्योंकि शाहबाद हल्का एक अपनी अलग पहचान रखता है ।बाबा महर्षि की मारकंडा की भूमि होने के कारण पूरे देश मे शाहबाद का नाम है । शाहबाद की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि शाहबाद के लोगों के लिए वे आसानी से उपलब्ध रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि शाहबाद को अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र पर चमकाने के लिए वे अपने पूरे प्रयास करेंगे। अगर शाहबाद हल्के की जनता का उन्हें साथ मिले तो शाहबाद हल्के को प्रदेश का आदर्श नंबर एक हल्का बनाने का काम करेंगे। वह बिना किसी जाति भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम करने का प्रयास करेंगे। ताकि लोगों को यह महसूस ना हो कि आने वाला उनका जनप्रतिनिधि किसी विशेष समुदाय का है । उनके लिए शाहबाद के सभी वर्ग सर्वोपरि हैं और वह इन वर्गों के लिए काम करने के लिए पूरी नीयत और नीति के साथ काम करने का काम करेंगे।