कुरुक्षेत्र,पिहोवा उपमंडल । नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर और चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में धोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकाम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ 19 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने इस फैसले को लागू करवाने के पूरे प्रदेश में 19 दिसम्बर को सब यूनिट पर विरोध गैट मीटिंग की गई इस मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट उपप्रधान प्रदीप कुमार ने व संचालन यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने किया ।
यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा की अगर सरकार ने इस निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में और बड़ा आंदोलन करने के लिए यूनियन मजबूर होगी और कहा कि चंडीगढ़ बिजली विभाग और उतर प्रदेश के वाराणसी में आगरा डिस्कॉम घाटे में नहीं चल रहा वहां पर मुनाफा हो रहा है भाजपा सरकार यह मुनाफा पूंजीपतियों को देना चाहती है । बिजली कर्मचारियों ने मेहनत के साथ इस विभाग को घाटे से निकाला है। यदि हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के साथ भाजपा सरकार व प्रशासन ने कोई कार्यवाही की तो सभी राज्यो के कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर होंगे । अधिकारीयों को भी कहा कि संगठन के किसी भी पदाधिकारी और कर्मचारी की बिजली विभाग में ड्यूटी लगाई तो यूनियन उस अधिकारी के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी ।
यूनिट सचिव ने सभी अधिकारीयों से अनुरोध किया है कि किसी भी पदाधिकारी व कर्मचारी की चण्डीगढ़ बिजली विभाग में ड्यूटी ना लगाएं।इस प्रदर्शन में निम्नलिखित पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। T/L प्रधान हवा सिंह, राजिंदर, यूनिट सह सचिव निर्मल सिंह, दीपक कुमार, ऑपरेशन सब यूनिट प्रधान मुकेश गोस्वामी, महिंदर वर्मा, फकीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, राजिंद्र सिंह, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, कमल गोस्वामी, विजय कुमार, वरुण गुप्ता, पंकज पूरी, बलवान, आदि कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।