हिमाचल समाचार । जिला कमेटी शिमला की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा की अध्यक्षता में शिमला में सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा, महासचिव अजय दुलटा, रमाकांत मिश्रा, बालक राम, हिमी देवी, अमित कुमार, भूप सिंह, रामप्रकाश, दलीप, सुनील मेहता, राजपाल भंडारी, चंद्रपाल, दिनेश मेहता, विनोद, निशा, शांति, राजमिला, नोख राम, नरेश, प्रताप, दीप राम, अनुज, धनी राम, बबलू चौहान, सुनील नेंटा, संदीप, चमन, जगत राणा, बलबीर, अनिल, सचिन खिंट्टा, ओमप्रकाश, मीन चंद, अनिल, अमरा, पुष्पा, ओमप्रकाश व नरेश आदि बैठक में शामिल रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर, किसान, कर्मचारी व जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू राज्य कमेटी के आह्वान पर शिमला, रामपुर व रोहड़ू में 18 जुलाई को विशाल प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे।
सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिलाध्यक्ष कुलदीप डोगरा व महासचिव अजय दुलटा ने कहा कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपये घोषित करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोडों, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, अग्निवीर, आयुद्धवीर, कोयलावीर व अन्य फिक्स टर्म रोज़गार को रद्द करने, ईपीएफ, ईपीएस, ईडीएलआई सुविधा की अवहेलना करने पर सज़ा शर्तों में कटौती करने, असंगठित मजदूरों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा देने, ठेका मजदूरों की रोज़गार सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें नियमित कर्मियों के बराबर वेतन देने, केंद्रीय व प्रदेश सरकार के बोर्ड व निगम कर्मियों की ओपीएस बहाल करने, न्यूनतम पेंशन 9 हज़ार लागू करने, आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील कर्मियों को नियमित करने, उन्हें न्यूनतम वेतन देने व उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने, मनरेगा व निर्माण मजदूरों के श्रमिक कल्या बोर्ड से आर्थिक लाभ व पंजीकरण सुविधा बहाल करने, एसटीपी मजदूरों के लिए शेडयूल एम्प्लॉयमेंट घोषित करने, आउटसोर्स व अस्पताल कर्मियों के लिए नीति बनाने, औद्योगिक मजदूरों को 40 प्रतिशत अधिक वेतन देने, तयबजारी को उजाड़ने के खिलाफ, काम के घण्टे 8 से बढ़ाकर 12 घण्टे करने के खिलाफ, आईटी, आईटीईएस उद्योगों को श्रम कानूनों से छूट देने के खिलाफ, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों कल लागू करने, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ ही मनरेगा में 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 दिन कार्य दिवस प्रदान करने, मनरेगा, निर्माण तथा बीआरओ मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण व आर्थिक लाभ बहाल करने, आउटसोर्स कर्मियों के लिए नीति बनाने, नौकरी से निकाले गए कोविड कर्मियों को बहाल करने, भारी महंगाई पर रोक लगाने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने, किसानों की कर्ज़ा मुक्ति आदि मांगों को लेकर सीटू मजदूरों व जनता में जाएगा तथा उनसे मजदूर व मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन तेज करने की आह्वान करेगा।
उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। बेरोजगारी व महंगाई से गरीबी व भुखमरी बढ़ रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कमज़ोर करने के कारण बढ़ती मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि हो रही है। उन्होंने न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह और सभी श्रमिकों को पेंशन सुनिश्चित करने; मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं और बिजली संशोधन विधेयक को निरस्त करने, कॉन्ट्रेक्ट, पार्ट टाइम, मल्टी पर्पज, मल्टी टास्क, टेम्परेरी, कैज़ुअल, फिक्स टर्म, ठेकेदारी प्रथा व आउटसोर्स प्रणाली पर रोक लगाकर इन सभी मजदूरों को नियमित करने, शहरी क्षेत्रों में विस्तार के साथ मनरेगा में 600 रुपये प्रति दिन की मजदूरी पर 200 दिन कार्य दिवस प्रदान करने, मनरेगा, निर्माण तथा बीआरओ मजदूरों की मांगों को जनता में ले जाया जाएगा व मोदी सरकार की मजदूर, कर्मचारी, किसान व जन विरोधी नीतियों के कारण जनता से भाजपा व मोदी के खिलाफ वोट की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना, महंगाई और डिपुओं में राशन प्रणाली, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा कर्मियों, बिजली बोर्ड, नगर निगमों, अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों के ओपीएस, बीआरओ के निजीकरण व नियमितीकरण, स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव आदि मुद्दों पर मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।
*
*विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई शिमला*
*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चलाया गया सफाई अभियान : दीपक*
*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को संवारने में लगे विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के कार्यकर्ता : दीपक*
*हिमाचल समाचार।विकासार्थ विधार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा किया गया सफाई अभियान का आयोजन। विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के इकाई संयोजक दीपक ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की रविवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया की *विकासार्थ विद्यार्थी* विद्यार्थी परिषद का आयाम है । विकसार्थ विधार्थी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक आयाम है जो 1990 से कार्य करता आ रहा है। इस आयाम के संचालन का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और युवाओं में पर्यावरण के प्रति प्रेम भाव का विकास हो जैसे ध्येय को लेकर विकासार्थ विद्यार्थी आयाम का गठन किया गया था जो की समय समय पर पर्यावरण के क्षेत्र में अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करता है, विकासार्थ विद्यार्थी आयाम की विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा पेटरहॉफ में समर हिल में बरसात के समय हुई दुर्घटना उसके कारणो को पता करने और वैसी स्थिति से सुधार करने के लिए संगोष्ठी कर के सभी विशेषज्ञों के साथ मिल कर संगोष्ठी करवाई गई । ऐसे ही आज विकासार्थ विद्यार्थी इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अ. भा. वि. प. के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कोने कोने में पहुंच कर सफाई अभियान चलाया । दीपक ने कहा की आने वाले समय में भी विकासार्थ विद्यार्थी ऐसे अनेक कार्यक्रमों
*प्रेस विज्ञप्ति*
*विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ईकाई शिमला*
*हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चलाया गया सफाई अभियान : दीपक*
- *हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को संवारने में लगे विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के कार्यकर्ता :
विकासार्थ विधार्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा किया गया सफाई अभियान का आयोजन। विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के इकाई संयोजक दीपक ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की रविवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया की *विकासार्थ विद्यार्थी* विद्यार्थी परिषद का आयाम है । विकसार्थ विधार्थी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक आयाम है जो 1990 से कार्य करता आ रहा है। इस आयाम के संचालन का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और युवाओं में पर्यावरण के प्रति प्रेम भाव का विकास हो जैसे ध्येय को लेकर विकासार्थ विद्यार्थी आयाम का गठन किया गया था जो की समय समय पर पर्यावरण के क्षेत्र में अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को प्रेरित करता है, विकासार्थ विद्यार्थी आयाम की विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा पेटरहॉफ में समर हिल में बरसात के समय हुई दुर्घटना उसके कारणो को पता करने और वैसी स्थिति से सुधार करने के लिए संगोष्ठी कर के सभी विशेषज्ञों के साथ मिल कर संगोष्ठी करवाई गई । ऐसे ही आज विकासार्थ विद्यार्थी इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस और अ. भा. वि. प. के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कोने कोने में पहुंच कर सफाई अभियान चलाया । दीपक ने कहा की आने वाले समय में भी विकासार्थ विद्यार्थी ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
*जारीकर्ता : दीपक ठाकुर*
*दायित्व : विकासार्थ विद्यार्थी इकाई संयोजक*
*संपर्क: 7807517330