Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य जांच जरूरी : डॉ ममता सचदेवा

केयूके,(राणा) ।  डॉ आशीष अनेजा ने जानकारी में बताया की कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में बुधवार स्वास्थ्य केन्द्र व मेदान्ता अस्पताल, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में कर्मचारियों एवं आस-पास के लोगों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित हुआ जिसमे 300 से ज्यादा लोगों ने अपने जांच करवाये। इस अवसर पर डॉ. ममता सचदेवा ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य जांच भी जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज, शिक्षण संस्थान व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकता है। डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि यदि हम स्वस्थ होंगे तभी हम कार्य को भी बेहतर ढंग से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति समय पर स्वास्थ्य जांच करवाकर कई प्रकार की बीमारियों से बच सकता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का आह्वान भी किया।

एडमिनिस्ट्रेटर व चिकित्सक डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि शिविर में मेदान्ता अस्पताल, गुरुग्राम के विशेषज्ञ व उनकी टीम ने लोगों के सामान्य शरीर की जांच, रक्तचाप की निगरानी, रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी, हीमोग्लोबिन, बीएमआई, न्यूरोथेरेपी, स्पिरोमेट्री, ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, ईसीजी (हृदय संबंधित जांच), हृदय रोग, हड्डियों में कैल्शियम तथा फेफड़ों की जांच की गई। इस अवसर पर डॉ. गुरचरण, डॉ. मंजूला, डॉ. डीएस काला, डॉ. अरूण, डॉ. आरके सिंह, डॉ. रितु, डॉ. अरविन्द्र कुमार, केएस त्यागी, संगीता, वरूण, योगेश, पार्थ, वीरेन्द्र, रूपेश खन्ना, नरेन्द्र वर्मा व पारस सहित स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल