चंडीगढ़,(राणा) । हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज देर शाम पंचकुला वरिष्ठ पत्रकार चंद्र शेखर धरणी के ससुर रमेश कुमार के निधन का शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस अवसर पर अनिल विज ने शोक संतृप्त रीता शर्मा, राजीव शर्मा व संजीव शर्मा सहित परिवारजनों से मिलें। गौरतलब है कि रमेश शर्मा का निधन रविवार को पंचकूला के नागरिक हस्पताल में हुआ था। एक्स सर्विसमेन रमेश कुमार की आयु 84 साल थी। रमेश शर्मा के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं। रमेश शर्मा की रस्म क्रिया/उठाला 13 नवंबर बुधवार को, श्री गुरु रविदास भवन पंचकुला में दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी।
इसके अलावा पंजाब केसरी ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग एडिटर अविनाश चोपड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने भी दिवंगत रमेश शर्मा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।