IAS Coaching

हरियाणा के गब्बर परिवहन मंत्री अनिल विज एक्शन मोड में , अड्डा इंचार्ज को किया सस्पेंड ।

चंडीगढ़,(राणा) । हरियाणा में (गब्बर से मशहूर)परिवहन मंत्री बनते ही अनिल विज एक्शन मोड में दिखाई देने लगे हैं। आज वो खुद परिवहन निगम की बस में सवार हो गए। इसके बाद स्थानीय बस अड्डे पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस अड्डा परिसर में अनियमिततओं के चलते अनिल विज ने कड़ा एक्शन लेते हुए बस अड्डा इंचार्ज अजीत कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अनिल विज अंबाला कैंट बस स्टैंड पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। 

दरअसल, अनिल विज आज अंबाला कैंट बस स्टैंड पर औचक निरिक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूरे बस स्टैंड परिसर का मुयायना किया। इस बीच जब वह बस स्टैंड के टॉयलेट में पहुंचे तो यहां गंदगी देख भड़क गए। जिसके बाद मौके साफ-सफाई देखने वाले इंचार्ग को बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंचे इंचार्ज को जैसे ही विज ने देखा तो गुस्सा और बढ़ गया। विज ने इंचार्ज से पूछा कि तेरी ड्यूटी क्या है और यह तक कह दिया कि अंदर गंदगी में तेरे को 12 घंटे बंद कर दूं तो। घर में सफाई नहीं करते हो क्या? इसके बाद विज ने इंचार्ज को सस्पेंड करने का आदेश दिया। विज ने कहा कि, इसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दो। सस्पेंड होने वाले इंचार्ज का नाम अजीत सिंह बताया जा रहा है।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल