भिवानी : दिल्ली में आयोजित हुए 98वें राष्ट्रीय स्कोच सम्मान समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को स्कोच ग्रुप के चेयरमैन श्री समीर कोच्चर द्वारा प्रतिष्ठित गोल्ड कैटेगरी के स्कोच अवार्ड से नवाजा गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी. पी. यादव ने आज देश की राजधानी दिल्ली में बहुचर्चित संस्थान स्कोच ग्रुप से यह अवार्ड परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए प्रश्र-पत्रों पर क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड अंकित करने को लेकर प्राप्त किया है। इस अवसर पर डॉ. यादव की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा यादव व बोर्ड अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने देश की राजधानी दिल्ली में आज गोल्ड कैटगरी का स्कोच अवार्ड प्राप्त किया है, जो कि हमारे लिए गर्व का क्षण है। इस अवसर पर समारोह में उपस्थित शिक्षाविदों ने शिक्षा बोर्ड की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड राष्ट्रीय स्तर की नीट जैसी परीक्षाएं करवाने में भी सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्र-पत्रों पर क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड न केवल बोर्ड की परीक्षाओं में बल्कि बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी यह कारगर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि स्कोच ग्रुप भारत का एक सच्चा स्वतन्त्र सम्मान है जो अपनी कठोर और स्वतन्त्र परिणाम आधारित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जाना जाता है। अधिकांश राज्यों और संगठनों को वरिष्ठतम स्तरों पर यह सर्वोच्च स्वतन्त्र सम्मान प्राप्त होता है। यह राज्य के विभिन्न विभागों, नगर निगमों, पंचायतों आदि द्वारा लागू की गई परियोजनाओं की वार्षिक स्कोच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में राज्यस्तरीय रैंकिंग निर्धारित करता है, जिसे गुणवत्ता का स्वर्ण मानक माना जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने एवं पारदर्शिता लाने के लिए क्यू-आर कोड व अल्फा न्यूमेरिक कोड की तकनीक को अपनाया गया था। इस तकनीक से नकल के मामले लगभग न के बराबर सामने आए तथा रिकार्ड समय में परीक्षा परीणााम को जारी करने में सफलता प्राप्त की। जिसकी सराहना देश-प्रदेश में विभिन्न प्रिन्ट व इलैक्टोनिक समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में की गई। स्कोच ग्रुप द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को नकल रोकने के लिए अपनाई गई नई तकनीकों के परीक्षार्थियों के भविष्य पर पड़े सकारात्मक प्रभावों की सराहना करते हुए उनके बहुप्रतिष्ठत सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया गया है।
डॉ० यादव ने बताया कि शिक्षा बोर्ड को इतिहास में पहली बार परीक्षाओं में किए गए सुधारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड कैटेगरी के स्कोच अवार्ड से नवाजा गया है जिससे शिक्षा बोर्ड को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। डा० यादव ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज देश के अग्रणी शिक्षा बोर्डों की पंक्ति में अपनी जगह बनाने में सफल हुआ है। उन्होंने बोर्ड की इस उपलब्धि के लिए बोर्ड के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की व उन्हें स्कोच अवार्ड जीतने पर बधाई दी।