IAS Coaching

हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन ने बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन ।

कुरुक्षेत्र,(राणा), पिहोवा उपमंडल । बिजली विभाग की आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट ने नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी आफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर और चंडीगढ़ में आयोजित आक्रोश जनसभा में धोषित निर्णय अनुसार चंडीगढ़ बिजली विभाग व यूपी के आगरा व वाराणसी डिसकाम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ 33 केवी पिहोवा में प्रदर्शन किया । जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान शहरी मुकेश गोस्वामी व ग्रामीण प्रधान फकीर चंद ने की और संचालन सब यूनिट सचिव शहरी सुरेंद्र सिंह ने किया ।

इस मौके पर यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा कि चंडीगढ़ बिजली विभाग के कर्मचारी, इंजीनियर काम छोड़कर हड़ताल पर बैठे है जिनके समर्थन में सभी राज्यो में बिजली विभाग की यूनियन प्रदर्शन कर रही है। केंद्र सरकार को उत्तर प्रदेश के आगरा , वाराणसी डिस्कॉम व चंडीगढ़ का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपने का विभाग का निगम मैनेजमेंट काम कर रहा है उस पर रोक लगाई जाए। हरियाणा के कर्मचारियों की विभाग चण्डीगढ़ में ड्यूटी के आदेश कर रहा है उसमें भी यूनियन में रोष है। उतर प्रदेश व चंडीगढ़ प्रशासन ने यदि कर्मचारियों के साथ सख्त कार्रवाई की तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। जिन कर्मचारियों की चंडीगढ़ ड्यूटी लगाई है वह नहीं जा रहे उनके खिलाफ हरियाणा बिजली निगम के मैनेजमेंट ने कोई कार्यवाही की तो यूनियन उसका कड़ा विरोध करेगी ।

इस मौके पर रावल गुप्ता , निर्मल सिंह, पंकज पूरी, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, वरुण गुप्ता , निर्मल सिंह, बलवान सिंह, राजेश कुमार, हवा सिंह, गुलाब सिंह जे ई, सुखविंदर सिंह , जोनी वर्मा, कृष्ण कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल