कुरुक्षेत्र । हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की कुरुक्षेत्र यूनिट ने पेहवा थाना एरिया के गाँव अरुणाय मे एक मकान के पीछे बने बाड़े से 17.350 किलोग्राम अफीम के हरे पोधेबरामद किए। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी कुरुक्षेत्र यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक गुरुनाम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के निर्देशन में उ.नि. संजय कुमार कुरुक्षेत्र यूनिट अपनी टीम के साथ थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र एरिया मे अंबाला हिसार हाइवै पर स्थित गाँव टिकरी के पास मौजूद थे की उ.नि. को गुप्त सूचना मिली की गाँव अरुनाए जिला कुरुक्षेत्र मे डेरा मान सिंह फार्म पर एक व्यक्ति अपने मकान के पीछे बने बाड़े मे अफीम की अवेध खेती कर रहा है अगर तुरन्त कार्यवाही की जाए तो आरोपी को उसके डेरे से अफीम की खेती के साथ काबू किया जा सकता है जो सूचना को सच मानकर उ.नि. द्वारा ने गाँव अरुनाए मे मान सिंह डेरे पर मंदीप सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के मकान दबिश दी।
पुलिस टीम जब मकान पर पहुंची तो आरोपी को कार्यवाही का पूर्व अंदेश होने के कारणमकान पर कोई नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मोके पर गाँव के मोजीज व्यक्ति को साथ लेकर उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस आरोपी के बाड़े मे दाखिल होती है तो पुलिस को बाड़े मे कई सारे अफीम के अवेध पोधे उगाए हुए मिले जिन पर डोडे आए हुए थे।
पुलिस टीम द्वारा सभी पोधों को उखाड़ कर अपने कब्जे मे ले लिया। जिनका कुल वजन 17.350 किलोग्राम हुआ। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार मे शामिल आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरसक प्रयास जारी है आरोपी पर थाना सदर पेहवा जिला कुरुक्षेत्र में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि विभिन्न धाराओं में माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके साथ साथ आमजन से अपील की है उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।

Author: Online Bhasker
Online Bhaskar