Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां पर सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद- जेपी दलाल

रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्थापित की जाएंगी औद्योगिक ईकाइयां

लोहारू की तरह सिवानी में भी बनेगा एचएसवीपीप आवासीय सेक्टर

चण्डीगढ, 11 अगस्त- हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को मंडियों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं तथा फसल का पैसा सीधा किसानों के खातों में आ रहा है।

श्री जेपी दलाल रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भिवानी के गांवों में उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोहारू क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जिनमें फिरनी, सम्पर्क मार्ग, कम्युनिटी सेंटर आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं, गरीबों, किसानों और वर्षों से पिछड़े लोगों के जीवन उत्थान के लिए नीतियां लागू की हैं और पात्र एवं बेसहारा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा रही है। विदेशों से लोग यहां पर खेती की नई-नई तकनीक देखने के लिए आएं, इसके बेहतर प्रयास किए गए हैं। लोहारू की तरह सिवानी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का सेक्टर बनवाया जाएगा।

वित मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपए बोनस देने का एतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में 86 लाख परिवारों के हैप्पी कार्ड बनाए हैं, जिससे वे साल में एक हजार कि.मी.की यात्रा फ्री करेंगे। इसी प्रकार   चिरायु कार्ड बनाए हैं, जिससे पांच लाख रुपए का ईलाज करवा सकते हैं। प्रदेश में 48 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल