Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

गुरु जंभेश्वर महाराज ने समाज को नई दिशा देने का किया काम :  महीपाल ढांडा

 गंगा गांव में श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का हुआ शिलान्यास 
राजेन्द्र कुमार
सिरसा, 29 जुलाई।
संतों के प्रयासों व प्रेरणा से ही समाज की अनेक बुराइयों को जड़ से खत्म किया गया था। उसी प्रकार गुरु जंभेश्वर महाराज ने भी अनेक कुरीतियों को मिटाकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। इसलिए हमारी युवा पीढी को संतों के बताए मार्ग पर चलकर देश के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए। युवाओं को नशे जैसी बीमारी से दूर रह कर अपनी ऊर्जा समाज हित में लगानी चाहिए, क्योंकि स्वस्थ एवं मजबूत युवा ही सही मायने में देश का भविष्य होते हैं।
यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को सिरसा जिला के गांव गंगा में बनने वाले श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास करने के उपरांत कही।
       उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा, खेल व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए अनेक नई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इसी कड़ी में आज इस श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र का शिलान्यास हुआ है। सरकार द्वारा लगभग साढे चार करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण करवाया जाएगा। सरकार ने गांवों के विकास के बजट को 2900 करोड़ से बढ़ाकर 7200 करोड़ किया है, जो सरकार की विकास परक सोच का एक पुख्ता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि गांव में जल्द ही चार करोड़ 60 लाख की लागत से फिरनी का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इसके अलावा गांव में अन्य विकास के लिए उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि यह भवन आने वाली पीढियों को सही रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाएगा। महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज की बुराईयों को जड़ से मिटाया जा सकता है। इसलिए श्री गुरु जंभेश्वर महाराज के ज्ञान को समाज में फैला कर अधिक से अधिक जागरुकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि भवन में युवाओं के लिए शिक्षा एवं खेल से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने पंचायत मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए गंगा गांव व आसपास के क्षेत्र के लोग उनके आभारी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सही राम धारणिया, पूर्व विधायक सरदार बलकौर सिंह, सरपंच हरबंस सिंह सिद्धु, संत कुमार बिश्रोई, सुभाष रोलन, इंद्रजीत धारणिया, रणबीर पनिहार, महेंद्र सिंह कड़वासरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने मुख्यअतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्रोई ने बताया कि श्री गुरु जंभेश्वर केंद्र के निर्माण उपरांत इस भवन में ध्यान केंद्र, पुस्तकालय, नशा मुक्ति केंद्र, परामर्श केंद्र व स्पोर्टस एकेडमी भी स्थापित की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सही राम धारणिया, पूर्व विधायक सरदार बलकौर सिंह, सरपंच हरबंस सिंह सिद्धु, संत कुमार बिश्रोई, सुभाष रोलन, इंद्रजीत धारणिया, रणबीर पनिहार, महेंद्र सिंह कड़वासरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो विवरण:01,02:-सिरसा के गांव गंगा में श्री गुरु जम्भेश्वर केंद्र के शिलान्यास अवसर पर मंचासीन पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई।
Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल