Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

गाँव भूस्थला पहुँचे गुरनाम सिंह चढ़ूनी,बोले राजनीति के व्यापारी चुनावों में जीतने के बाद चुनावी इन्वेस्टमेंट का दस गुणा कमाते हैं ।

कुरुक्षेत्र । गाव भूस्थला में संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का पहुचने पर ग्रामवासियो ने भव्य स्वागत किया। उन्होंन कहा कि आज राजनीति को व्यापार बना दिया गया है। नेता चुनावों में पैसा लगाते हैं और जीतने के बाद पांच वर्षों में चुनावी इन्वेस्टमेंट का दस गुणा कमाते हैं। आम लोगों और देश का कोई भी भला नहीं हो रहा, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। नेता अपने समर्थक अमीर लोगों को बैंकों के साथ घोटाले करने और देश से भागने में मदद कर रहे।

चढूनी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी हरियाणा में होने वाले चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। इसके लिए पार्टी ने सभी तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव और पंजाब के विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर लड़े थे। इस बार और भी शक्तिशाली ढंग से चुनावी मैदान में उतरा जा रहा है।

चढ़ूनी ने कहा कि गरीब और गरीब व अमीर और अमीर हो रहा है। यही कारण है कि देश का आम व्यक्ति तनाव का शिकार हो रहा है। युवा देश के मौजूदा राजनीतिक सिस्टम से तंग आकर देश छोड़ विदेशों को जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों के वाजिब रेट नहीं मिल रहे, युवाओं के पास रोजगार नहीं है। बुजुर्गों व लडकियो के पास सामाजिक सुरक्षा नहीं है। देश के हालात खराब हो चुके है राजनीतिक सिस्टम को ठीक करने के लिए उनकी पार्टी चुनाव लड रही है। इस मौक़े पर पेहवा ब्लॉक प्रधान श्रीपाल सिंह, राजीव राणा, तेजबीर सिंह,ईश्वर सिंह, दसरथ सिंह व गणमान्य व्यक्तियगण मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल