IAS Coaching

आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के किसी भी कर्मचारी की चंडीगढ़ में ड्यूटी लगाई तो होगा धरना – प्रदर्शन : गुरचरण संधू

कुरुक्षेत्र । आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट ने सब यूनिटों के पदाधिकारियों की मीटिंग यूनिट प्रधान जोगिंदर जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने किया । गुरचरण संधू ने कहा कि चंडीगढ़ व उतर प्रदेश के आगरा डिस्कॉम का सरकार निजीकरण कर रही है और चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के समर्थन में 19 दिसम्बर को सब डिविजन लेवल पर प्रदर्शन किए जाएंगे । किसी भी अधिकारी ने आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के किसी भी कर्मचारी व पदाधिकारी की चंडीगढ़ में ड्यूटी लगाई तो उस अधिकारी के खिलाफ यूनियन प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेवारी उस अधिकारी की होगी।

पिहोवा बिजली विभाग के कर्मचारी इकट्ठे होकर पिहोवा बिजली कर्मचारी उपमंडल कार्यालय पर गेट मीटिंग कर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर यूनिट उपप्रधान प्रदीप कुमार, ग्रामीण सब यूनिट प्रधान फकीर सिंह, दिनेश कुमार टी एल, सब यूनिट प्रधान हवा सिंह ,शहरी सब यूनिट से दीपक कुमार, बलवान सिंह , विजय कुमार, वरुण गुप्ता यूडीसी उपस्थित थे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल