IAS Coaching

कृष्ण जन्माष्टमी पर सेक्टर 13 में ग्रुप डांस और झांकी प्रतियोगिताएं आयोजित

भिवानी, 27 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में हर साल की भांति इस बार भी सेक्टर 13 में कम्युनिटी सेंटर के सामने श्री राम सामाजिक सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया जिसमे  शहर की विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा कृष्ण लीला पर आधारित ग्रुप डांस और झांकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे। ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार  वैश्य मॉडल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से बिट्स इंटरनेशनल और जी लिट्रा वैली को मिला। तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से एन डी इंटरनेशनल और उतमी बाई को मिला। झांकी में प्रथम पुरस्कार शिशु भारती स्कूल, सेकंड प्राइज , द्वितीय पुरस्कार शिवम स्कूल लोहनी एवं जी लिट्रा वैली, तृतीय पुरस्कार मदर्स केयर एवं  टीआईटी एवं सांत्वना पुरस्कार बिट्स इंटरनेशनल कोमिला।

बेस्ट कृष्णा मदर्स केयर प्ले स्कूल से जितेन और रियांश को मिला, बेस्ट राधा आर्यन स्कूल की तरुणा एवं बेस्ट कृष्णा बिट्स इंटरनेशनल की यशवी और जी लिट्रा वैली से रीत बागला को मिला। बेस्ट कोरियोग्राफर तान्या शर्मा वैश्य मॉडल को मिला। समिति के प्रधान नरेंद्र शर्मा और सचिव बलदेव शर्मा ने बताया कि उनकी समिति पिछले 18 सालों से लगातार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर ये आयोजन करती आ रही है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ रहे और समारोह अध्यक्षता कांग्रेस नेत्री नीलम अग्रवाल ने की। दीप जलाकर कार्यकार की शुरुआत स्टेट बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद सिंह टीटू ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र परमार, बीजेपी ज़िला उपप्रधान

धर्मेंद्र जिंदल , बीजेपी श्याम सुंदर सनातनी, मदन वैद, ऐडवोकेट अविनाश सरदाना, रिटायर्ड डीईओ जय प्रकाश सभरवाल, सरपंच तोशाम देव राज तोशामिया, अनु जैन, नवीन गोयल, सरपंच रामबास से सुधीर शर्मा, मनीष वैद, उमाकांत, सुभाष वर्मा, संजय गोयल, विनोद जिंदल , अमित डालमिया, डॉ संजीव शर्मा, विक्रांत वासन, प्रवीण सोनी, विकास गुप्ता, डॉ सुमन यादव, गरिमा सालवानी, कर्ण मिर्ग, अनिता बसोतिया, लक्ष्मी तोमर, ज्योति वर्मा, सोनल यादव, ज्योति शेखावत, पूजा, राखी सोनी, प्रीति शर्मा, गीता राघव, ऐडवोकेट प्रिया लेघा आदि उपस्थित थे।

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल