कुरुक्षेत्र,(राणा) । ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन 1947 के राज्य प्रधान मायाराम उनियाल महासचिव, बलदेव सिंह मामू माजरा प्रेस प्रवक्ता रंजीत करोड़ा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने₹100000 तक की आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड योजना के तहत 1000 किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर के कार्ड बांटे गए, इससे 13 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा 7 तारीख को मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने करनाल में कार्यक्रम आयोजित के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके 100000 से ऊपर परिवारों को यह कार्ड पूरे हरियाणा में बांटे हरियाणा रोडवेज के बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं जिनमें से ज्यादातर युवा आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि यूनियन सरकार से मांग करती है की इन युवाओं को फ्री कार्ड देने की बजाय रोजगार दें ताकि यह युवा वर्ग भारी सुविधा लेने की बजाय देश की उन्नति में योगदान दे सके क्योंकि सभी विभागों में कर्मचारियों की कमी है । अकेले रोडवेज में चालक परिचालक वर्कशॉप में मैकेनिक क्लर्क स्टाफ की बहुत कमी है । भर्ती करने से युवाओं को रोजगार मिलेगा सरकार जल्द से जल्द भर्ती करें पिछले दिनों में हरियाणा रोडवेज में 2000 से ऊपर बसे आई है लेकिन 2800 बसो के करीब कंडम हो चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 5100 बसो का नोरम किया गया था और हमारे पास 4000 से कम बसे हैं यूनियन सरकार से मांग करती है की बसों की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाई जाए ।
बलदेव सिंह मामू माजरा ने कहा कि यह कार्ड सिर्फ हरियाणा रोडवेज की बसों में लागू है जबकि हरियाणा सरकार ने परिवहन समिति की बसों के परमिट भी दिए हुए हैं 2500 से ऊपर हरियाणा में प्राइवेट बसें चलती है सरकार ने उन बसों का रोड टैक्स व परमिट टैक्स हरियाणा रोडवेज की बसों की अपेक्षा बहुत कम रखा हुआ है नियम व शर्तों के तहत उन बसों में भी यह कार्ड चलने चाहिए क्योंकि हरियाणा सरकार में इससे पहले भी स्कूल वह कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के फ्री पास बना रखे हैं जो परिवहन समिति की बसों में भी लागू है उसी नियम की तर्ज पर हैप्पी कार्ड भी परिवहन समिति की बसों में लागू होने चाहिए ।