Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस मनाने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरावड़

पहुंचे स्टेशन हेडक्वार्टर रोहतक के एडम कमांडेंट कर्नल अतुल सूरी**।

26 वें कारगिल विजय दिवस के गौरवशाली अवसर पर स्टेशन हेडक्वार्टर रोहतक के एडम कमांडेंट कर्नल अतुल सूरी निकटवर्ती गांव खरावड़ के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे।

 

 

 

जहां पर

प्राचार्य निशा मलिक, स्कूल स्टाफ ,ग्रामीणों और छात्राओं ने उनका हरियाणवी परंपराओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सर्वप्रथम शहीद ओमप्रकाश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

 

तत्पश्चात कैप्टन जगबीर मलिक ने मुख्य अतिथि और उनके साथ आए अधिकारियों का परिचय करवाया तथा स्कूल प्राचार्य और ग्रामीणों की तरफ से उनका स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के बाद नशा मुक्ति और पर्यावरण पर शानदार हरियाणवी गीतों पर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।इस शानदार कार्यक्रम के बाद कर्नल सूरी और प्राचार्य निशा मलिक ने सर्वप्रथम शहीद ओमप्रकाश की वीर नारी धनपति को मेडल पहनकर सम्मानित किया। उसके बाद कक्षा प्रथम कक्षा से 12वीं तक फर्स्ट और सेकंड आई छात्राओं को सुंदर मेडल और पेन भेंट कर उनको सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य और स्टाफ को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।अपने संबोधन में कर्नल अतुल सूरी ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर अच्छे परिणाम लाने महत्व को समझाया ।

 

 

उन्होंने बताया कि आज बेटियां सेना के हर क्षेत्र में अपने जौहर दिख रही हैं। वे नौसेना और वायु सेना में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं ।।इसलिए आप सबको राष्ट्र की उन्नति में अहम रोल अदा करना है ।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदया कर्नल अतुल सूरी को स्कूल की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय पहुंचकर इस प्रकार का शानदार कार्यक्रम आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्टेशन हेडक्वार्टर की तरफ से सभी छात्राओं को लड्डू बांटे गए तथा कारगिल के शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया। इस गौरवशाली मौके पर वीर नारी दंपति देवी प्रिंसिपल निशा मालिक, सरला ,निशा, कारगिल युद्ध हीरो कैप्टन प्रताप सिंह राजवीर सिंह, दिलबाग सिंह, राजेश और कैप्टन जगबीर मलिक, स्कूल स्टाफ सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित रहे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल