IAS Coaching

आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट की शहरी उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पर हुई गेट मीटिंग ।

कुरुक्षेत्र, पिहोवा उपमंडल । आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन पिहोवा यूनिट ने राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर शहरी उपमंडल अधिकारी के कार्यालय पर गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता वरुण गुप्ता यूडीसी ने की संचालन यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने किया । बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार और निगम मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया।

यूनिट सचिव संधू ने कहा कि 15 अगस्त 2024 से जॉब सुरक्षा का जो कानून हरियाणा सरकार ने बनाया है विधान सभा के चुनावों का फायदा लेने के लिए कानून पास तो कर दिया था लेकिन वो भी कागजों में ही बना है किसी कर्मचारी को उसका आज तक लाभ नहीं मिला । वैसे हरियाणा का मुख्यमंत्री कहता है कि किसी कर्मचारी को हटने नहीं देंगे । लेकिन अधिकारी रोज करचारियों के खिलाफ नौकरी से निकालने के पत्र जारी कर रहे है ।

मुख्यमंत्री जहां भी जाते है कहते है कि हमने सभी कर्मचारियों का रोजगार सुरक्षित कर दिया है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ आज तक SOP जारी नहीं हुई । कर्मचारी 31दिसंबर 2025 को जो कर्मचारी रिटायर होने है उनको आठवें वेतन का लाभ देने से वंचित किया है जिसका कानून भी पास कर दिया है।

मुख्य मांगे इस प्रकार हैं:– 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले करचारियों को आठवें वेतन से वंचित रखने का जो l कानून पास किया है वो कानून वापिस लिया जाए, आठवें वेतन का अलग से हरियाणा में वेतन आयोग बनाया जाए, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों को सरप्लस दिखाकर हटाने का फरमान वापिस लिया जाए, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, 5000 रिस्क अलाउंस दिया जाए, तबादलो पर लगी रोक हटाई जाए, कर्मचारियों की प्रमोशन की जाए आदि कर्मचारियों की मांगों का जल्दी से समाधान करने की मांग की और कहा कि यदि मांगों का जल्दी ही समाधान नहीं हुआ तो यूनियन बड़े आंदोलन करने पर मजबूर होगी ।

जिसकी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार और निगम मैनेजमेंट की होगी । शहरी सब यूनिट प्रधान मुकेश गोस्वामी, सचिव सुरेन्द्र, ग्रामीण सब यूनिट प्रधान फकीर चंद , यूनिट उप प्रधान दीपक सैनी, प्रदीप ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सुखविंद सिंह, हवा सिंह, ईश्वर सिंह, रमन, बंटीपाल, रावल गुप्ता, सौरभ पथानीया, पंकज पूरी, दिनेश कुमार, निर्मल सिंह, सोनू, जॉनी वर्मा  कर्मचारी मौजूद थे।

Online Bhasker
Author: Online Bhasker

Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल