भिवानी,: पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने रविवार को तोशाम हल्के के गांव बापोड़ा, तोशाम, सुंगरपुर, देवराला, नवोदय ढाणी देवराला, कैरू, मनसरबास सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा अधिकत्तर समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान करवाया तथा कुछ का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत परमार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गांव सुंगरपुर में जाटी धाम बालाजी मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि वे तोशाम हल्कावासियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए तत्पर है तथा पुरजोर प्रयास करते रहते है कि तोशाम हल्का के निवासियों की छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए भी अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। इसके अलावा तोशाम हलका का विकास ही उनकी प्राथमिकता है तथा समय-समय पर मुख्यमंत्री से अनुरोध करके कस्बा के विकास के लिए करोड़ों रूपये की राशि मंजूर करवा चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा के मूल उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास के नारे को अपनाते हुए तोशाम हल्के के निवासियों को साथ लेकर उनके विकास की दिशा में कार्यरत्त है। इस अवसर पर मामराज, मुनिपाल मास्टर, सतीश एडवोकेट, रवि शर्मा बापोड़ा, नानकचंद पूर्व सरपंच, विक्की महता, पवन शर्मा, सत्यनारायण सेठ तोशाम,मनोज तंवर सुंगरपुर, सतीश वर्मा, ईश्वर पोटलिया, अनिल पोटलिया देवराला, भवानी, मनोज कैरू, विजय, सुरेश स्वामी, दिनेश, शेरसिंह मनसरबास आदि उपस्थित रहे।