कुरुक्षेत्र । कोऑपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र के पूर्व डायरेक्टर एवं कांग्रेस नेता बाबूराम तुषार लूखी ने शाहाबाद हलके के गांवो के अंदर जनसंपर्क अभियान के तहत जहां कांग्रेस की नीतियों का प्रचार किया वहीं उन्होंने हलके के लोगों से वादा किया अगर उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो वे शाहबाद को शिक्षा का हब बनाने के साथ-साथ शाहाबाद में लड़कियों की शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास करेंगे और लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए वे शाहबाद के अंदर ही महिला कॉलेज खोलने के प्रति पुरजोर कोशिश करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को रोजगार मिले और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए भी सरकार के साथ मिलकर सहयोग करने का काम करेंगे।
उन्होंने लोगों से वादा किया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के प्रति भी प्रयास रत रहेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो । लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो और लोगों को अपने कामों के लिए सरकारी कार्यों के चक्कर न काटने पड़े। इसके लिए भी प्रयास करेंगे । उन्होंने लोगों से कहा कि वह अबकी बार अपने विवेक से अपनी वोट का इस्तेमाल करें क्योंकि कुछ बाहरी लोग यहां आकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वे किसी के बहकावे में ना आकर स्थानीय उम्मीदवार को ही आगे लाना होगा क्योंकि स्थानीय उम्मीदवार ही उनके दुख तकलीफ को भली भांति जानता है और वह ही उन्हें समस्याओं से निजात दिला सकता है।
उन्होंने कहा कि अबकी बार प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस की सरकार लाने के लिए मजबूती के साथ फील्ड में उतर गए हैं और रोजाना प्रदेश में जनसभाएं कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सांसद दीपेद्र हुड्डा को जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है। जिससे साफ है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी और हुड्डा तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर लोगों के हित के लिए काम करेंगे।