Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

भाजपा के लिए भस्मासुर साबित हो रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर: सुरेंद्र राजपूत

 

कलम पर कमल का पहरा :सुरेंद्र राजपूत

जमशेर राणा चंडीगढ़ ।

:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की जोरदार वापसी हो रही है और कांग्रेस द्वारा की गई तमाम घोषणा को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि इससे घृणित कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जवान और किसी को नहीं बख्शा,दोनों ही बर्बाद करके रख दिए हैं।
वह आज यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा राज से इतना परेशान हो चुकी है उसे सत्ता से उखाड़ करने का मन बना चुकी है उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमारा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी के लिए भस्मासुर बने हुए हैं और वह जहां जा रहे हैं कांग्रेस को उसका लाभ मिल रहा है। क्योंकि उनकी जुबान से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जो भी दुष्प्रचार निकलता है जनता उसे गंभीरता से ले रही है तथा भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में राजपूत ने कहा कि उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा तथा कांग्रेस की सरकार बनने पर पत्रकारों की मान्यता प्राप्त करने की विधि को सरल किया जाएगा तथा विज्ञापन नीति को भी दुरुस्त किया जाएगा।
सुरेंद्र राजपूत ने आगे कहा कि हमें राजनीतिक तौर से ऊपर उठकर चिट्टे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाना होगा तथा इसमें एक ऐसा कानून बनना चाहिए कि चाहे वह कोई भी पार्टी का नेता हो या अन्य आदमी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि चिट्टे ने हमारी नस्लों की नस्ल खराब करके रख दी है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब फिर हरियाणा और अब हिमाचल, यूपी में भी चिटटे से युवा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस ने चंडीगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं बल्कि कांग्रेस का वचन पत्र है और हम इस बात के लिए वचनबद्ध है कि जो घोषणा पत्र में लिखा गया है उसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। जिसमें किसानों को एमएसपी देने की गारंटी युवाओं को रोजगार देने और बुजुर्गों व महिलाओं को सम्मान देने की बातें की हैं। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं के माध्यम से पहले गलत बयान बाजी करवाती है और फिर जब उसे पर आमजन की प्रतिक्रिया सामने आती है तो फिर उसे दबाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत हो मनोहर लाल हो या उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक हो, यह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर ही बे सर पैर की बयान बाजी करते है। कभी ये राहुल गांधी को कोसते हैं तो कभी देश के किसानों को खालिस्तानी,आतंकी बताते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह बार-बार किया जाने वाला प्रयोग अब उन पर ही भारी पड़ने वाला हैं। इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत पंचकूला जिले के मीडिया कोऑर्डिनेटर मैनपाल कटकवाल और सुशील कुमार घंत उपस्थित रहे।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल