Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

1966 में हरियाणा बनने के बाद पहली बार प्रदेश के सिख समाज ने एकजुट होकर अपनी हस्ती कायम करने की पहल की : प्रीतपाल सिंह पन्नु

1966 में हरियाणा बनने के बाद 

  • हरियाणा सिख एकता दल ने पूरे प्रदेश के सिखों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया 
  • धड़े बंदी, पार्टी बाज़ी, जात पात से ऊपर उठ कर पूरे हरियाणा के सिख आठ सितंबर को करनाल में हुंकार भरेंगे
  • पंजाब के साथ-साथ देश भर से धार्मिक, सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग से जानी-मानी सिख हस्तियां करेंगी शिरकत 

चण्डीगढ़ : हरियाणा के सिख समाज को एक जुट कर उनके हक़ों की आवाज़ बुलंद करने की मुहिम के तहत पूरे हरियाणा के सिख धड़े बंदी, पार्टी बाज़ी, जात पात से ऊपर उठ कर आठ सितंबर को करनाल में हुंकार भरेंगे। हरियाणा सिख एकता दल की और से से आयोजित किए जा रहे हरियाणा सिख सम्मेलन को प्रदेश भर में बड़ी संख्या में सिख संगत का सहयोग मिल रहा है और लाखों की तादाद में सिख संगत करनाल में एकत्रित होकर हरियाणा में सिख समाज के वजूद को क़ायम करने का आगाज़ करेंगे। यह जानकारी देते हुए आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में हरियाणा सिख एकता दल के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में मौजूद प्रीतपाल सिंह पन्नु, जगदीप सिंह औलख, गुरतेज सिंह ख़ालसा, अमरजीत सिंह मोहड़ी, अमृत सिंह बुग्गा, सुखविंदर सिंह झब्बर ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर अब तक प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में 100 से अधिक मीटिंग हो चुकी हैं व प्रदेश के सिख समाज में इस सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह है। हरियाणा के सिख समाज की और से अब तक इस सम्मेलन में श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह, तख़्त दमदमा साहेब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, तख़्त केसगड़ साहेब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह विशेष रूप से सम्मिलित हो रहे है व साथ ही तख़्त श्री पटना साहिब व तख़्त श्री हज़ूर साहिब के जत्थेदारों को भी न्यौता दिया गया है ताकि सिख धर्म के पाँच सर्वोच्च तख़्त साहिब के जत्थेदारों का मार्गदर्शन हरियाणा के सिख समाज की एकता के लिए मिल सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रमुख संत महापुरुषों को भी सम्मान सहित इस आयोजन में बुलाया जा रहा है।  वहीं सिख धर्म के प्रसिद्ध ढाडी भाई गुरप्रीत सिंह लांडरा वाले व प्रसिद्ध हिस्टोरियन व वक्ता डॉ सुखपप्रीत सिंह उधोके भी विशेष रूप से आयोजन में शामिल होकर हरियाणा प्रदेश जो 1966 से पहले पंजाब का ही हिस्सा था, में बिखरे सिख इतिहास की कड़ियों को जोंडेंगे। 8 सितंबर को हरियाणा सिख सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश भर का सिख समाज इकट्ठा होगा व लंबे समय से लंबित अपनी पंथक व प्रदेश से संबंधित हक़ों की पूर्ति के लिए रणनीति बनाएगा।

जहाँ दुनिया भर के सिख समाज की तरह हरियाणा के सिख चाहते हैं कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए ग़ैर जमानती धाराओं में सख़्त क़ानून बने वहीं साथ ही सिख समाज के मानव अधिकारों की रक्षा करते हुए सज़ा पूरी कर चुके बंदी सिंघों की रिहाई भी प्रमुख माँग रहेगी।

उल्लेखनीय है कि 1966 में हरियाणा बनने के बाद पहली बार प्रदेश के सिख समाज ने एक जुट होकर अपनी हस्ती क़ायम करने की पहल की है व विभिन्न माँगों को लेकर हरियाणा सिख एकता दल का गठन किया है जिनमें हरियाणा में 15-20 विधान सभा सीटों में सिख बड़ी गिनती में हैं, आने वाले विधान सभा चुनावों में यहाँ से सिख उम्मीदवार उतारे जायीं। अगर कोई सीट रिज़र्व हो तो ऐसी सीट पर रिज़र्व सिख जैसे मज़हबी, रामदासिया, शिक्लीघर, राय सिख आदि को टिकट दिए जाने, अगली लोकसभा में सिख समुदाय के दो प्रतिनिधियों को टिकट मिले व राज्य सभा में भी हरियाणा के सिख समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वोटें अन्य चुनावों की वोटों की तरह बीएलओ नियुक्त कर घर-घर जाकर बनाई जाने व गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव तुरंत करवाये जाने, पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा प्राप्त है लेकिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पंजाबी के टीचर नहीं हैं। जिन सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पंजाबी टीचर नहीं हैं वहाँ पोस्ट दिए जाने, हर सरकारी स्कूल में पंजाबी अध्यापक की भर्ती लाज़मी की जाये व जिन प्राइवेट स्कूलों में 10 या अधिक विद्यार्थी पंजाबी पढ़ना चाहते हैं वहाँ पंजाबी अध्यापक की नियुक्ति लाज़मी किए जाने, पंजाबी भाषा के विकास के लिए पंजाबी साहित्य अकादमी को पहले की तरह स्वतंत्र प्रभार दिए जाने, सोशल मीडिया पर सिख धर्म, गुरु साहेबान, सिख क़ौम के बारे ग़लत प्रचार करने व सिखों को टारगेट बनाकर व गलत शब्द इस्तेमाल कर हमला करने पर सख़्त कारवाई करने के लिए हर ज़िले में एसआईटी का गठन किए जाने, परीक्षाओं में अमृतधारी बच्चों के ककार न उतरवाने के लिये स्पष्ट निर्देश दिये जाने व ऐसा करने पर संबंधित अधिकारी के ख़िलाफ़ क़ानूनी व विभागीय कारवाई किए जाने, राज्य में अल्पसंख्यक आयोग का गठन करने, आयोग में हरियाणा के सिखों को प्रतिनिधित्वि दिए जाने व साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी इस श्रेणी से संबंधित सिखों को शामिल किए जाने तथा सिख आबादी वाले सभी ज़िलों में सिख कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए सरकारी स्थान व अन्य जातियों को दी गई ग्रांट की तर्ज़ पर ग्रांट दिए जाने की मांग शामिल हैं।

हरियाणा सिख एकता दल की और से आज प्रदेश की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नाम खुला पत्र जारी किया जिसमे उपरोक्त माँगों के संबंध में अपने स्टैंड को स्पष्ट करने व इन्हें अपने मैनिफेस्टो में शामिल करने की माँग की गई है। अगर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों ने इन माँगों की और ध्यान न दिया तो प्रदेश के सिख संघर्ष के राह पर चलने को मजबूर होंगे।  हरियाणा सिख एकता दल में शामिल सिख समाज के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि 1966 में हरियाणा बनने से लेकर आज तक हरियाणा के सिख समाज को उनका हक़ नहीं मिला। उन्हें छोटे छोटे मसलों में उलझा कर रखा गया व वोटों की राजनीति के चलते उन्हें बाँटने के पूरे प्रयास किए गए। लेकिन अब प्रदेश का सिख समाज जागरूक हो रहा है व अपनी मेम्बरी व प्रधानगी अथवा अन्य व्यक्तिगत लालचों के लिए उनके हितों का सौदा करने वाले लीडरों के कहने पर किसी पार्टी का साथ नहीं देगा बल्कि पूरे समाज के हित के बारे में बात करेगा। हरियाणा सिख एकता दल की कमेटी में शामिल कोई भी सदस्य स्वयं कोई चुनाव नहीं लड़ेगा व न ही कोई व्यक्तिगत लाभ लेगा।

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल