IAS Coaching

लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत  ‘HORIZON’ कार्यक्रम में अपने गायन का जादू बिखेरा

पटना ;  प्रेमचंद रंगशाला में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग के सौजन्य से आयोजित होराइजन सीरीज कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने शानदार प्रस्तुति दी। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना/ क्षेत्रीय निदेशक बिहार / झारखंड और भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी स्वधा रिज़वी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना/ क्षेत्रीय निदेशक बिहार / झारखंड स्वधा रिज़वी, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना के डॉ. राणा सिंह, इंदिरा आईवीएफ के बिहार हेड डॉ. दयानिधि, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद् भावना शेखर और अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के संस्थापक सह अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव,  अन्तर्यामी राय वरीय अधीक्षक आईसीसीआर, पटना, मो. रियाज़ नाज़मी उप पासपोर्टअधिकारी और  राहुल कुमार आईसीसीआर पटना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नीतू कुमारी नवगीत ने लगभग दो घंटे तक अपने गायन से समां बांध दिया। उनके गायन में गंगा-स्तुति, सोहर, कजरी, सूफी, झूमर जैसे विविध गीतों के साथ भिखारी ठाकुर की रचनाओं का मधुर प्रस्तुतीकरण शामिल था। उन्होंने बिहार की सांस्कृतिक गरिमा का महिमा का बखान करते हुए मांगीला हम वरदान हे गंगा मइया ,माँगिला हम वरदान, संगीत गुरु देव एवं प्रख्यात लोक कलाकार भरत सिंह द्वारा रचित है बहुत पारंपरिक लोक गीत जो झूमर की शैली में है, कउने देसे गइले बलमुआ कथिया लइहैं न, पारंपरिक विवाह गीत, सिया जी बहिनिया हमार हो…. राम लगिहैं पहुँनवा, अगे माई हरदी हरदिया दूभ पातर ना….., भिखारी ठाकुर की रचना….जतसारी का गीत डगरिया जोहत ना…., सूफ़ी गीत छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलायके,कजरा मोहब्बत वाला अँखियों में ऐसा डाला, कोयल बिनु बगिया ना सोभे राजा, पनिया के जहाज़ से,मेरे रस्के कमर स्वच्छता अभियान गीत, कैसे खेले जइबु सावन में बदरिया जैसे गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेरणा प्रताप ने किया, और साज़िंदों ने उत्कृष्ट वादन से प्रस्तुति को संजीवनी प्रदान की। बिहार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध नाल वादक अर्जुन चौधरी, कैसियो वादक संजय कुमार मिश्रा, बाँसुरी वादक सरफ़ुद्दीन तथा श्याम किशोर पांडे ने पैड पर लोक गायिका का मानवर्धन किया। कोरस के कलाकार दिव्या श्री, अर्पिता और चंदन ने भी शानदार प्रस्तुति दी।
भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और कला, संस्कृति और युवा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए नीतू कुमारी नवगीत ने प्रेमचंद रंगशाला में पधारे सभी आगंतुकों को भी धन्यवाद अर्पित किया।

Author:

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल