Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

TET में की गई फीस वृद्धि प्रदेश सरकार का एक और छात्र विरोधी फरमान* आज दिनांक

 

आज दिनांक 27/07/2024 को एस एफ आई राज्य कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए TET की फीस में की गई भारी–भरकम बढ़ोतरी की कड़ी निंदा की है।

एसएफआई का आरोप है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तब से लेकर सरकार का रवैया शिक्षा के क्षेत्र के प्रति उदासीन और नकारात्मक रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद करने से लेकर PPP मॉडल के तहत सरकारी संपत्ति से बने आवासीय विद्यालय को निजी हाथों में सौंपना, छात्र विरोधी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को तेजी से लागू करना इत्यादि हमले लगातार प्रदेश सरकार कर रही है ।
अब हाल ही में TET की फीस दोगुनी करके सरकार अपनी नीतियों से परेशान , हताश , निराश , बेरजोगार छात्र से पैसा वसूलने का काम कर रही है । जोकि साफ तौर पर सरकार के छात्रों के प्रति नकारात्मक उदासीन रुख को दर्शाता है। सरकार यह हवाला देकर फीस वृद्धि को जायज ठहराने की कोशिश कर रही है कि आज के समय में कागज से लेकर , स्टेशनरी, ईंधन, यातायात लागते बढ़ने के कारण फीस बढ़ाई जा रही है जो की बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है।

क्योंकि छात्र अपने आप में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होता है वह खुद अपने अभिभावकों पर आश्रित होता है । और TET के लिए एलिजिबल होने के लिए पहले छात्र को बी. एड की भारी भरकम फीस अदा करनी पड़ती है। जिसमे कई छात्रों को एजुकेशन लोन तक लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है । ऐसे में सरकार को जहां फीस कम करनी चाहिए थी । वहां सरकार ने उसको 800 से 1600 और 500 से 1000 कर दिया । जोकि बिलकुल असहनीय है ।

एसएफआई ने चेतवानी देते हुए कहा है कि अगर सरकार TET में की गई फीस वृद्धि के इस निर्णय को वापिस नही लेती है तो आने वाले समय में एस एफ आई प्रदेश के छात्र समुदाय को लामबंद करते हुए प्रदेश में आंदोलन करेगी ।

 

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल