Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

चिड़िया गांव के पूर्व हवलदार अमर सिंह राणा का 100 वां जन्मदिन पूर्व सैनिक साथियों ने जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

  • 3 जाट बटालियन के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया पूर्व हवलदार अमर सिंह राणा 100वां जन्मदिन।

राष्ट्रभक्ति का जज्बा लिये एक सैनिक दिल से कभी बूढ़ा नहीं होता।** मेजर जनरल एस एस अहलावत चरखी दादरी स्थित सांगवान वाटिका में 2 अगस्त वीरवार को चिड़िया गांव के पूर्व हवलदार अमर सिंह राणा का 100 वां जन्मदिन पूर्व सैनिक साथियों ने जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया । हवलदार अमर सिंह राणा का जन्म 2 अगस्त 1924 को चिड़िया गांव के चौधरी फूलू सिंह के घर हुआ था ।वे 2 अगस्त 1940 को सेवा की जाट रेजीमेंट में भर्ती हुए , द्वितीय विश्व युद्ध में वर्मा सुमात्रा जावा और मिस्र में जाकर लड़ाई लड़ी देश की आजादी के बाद 194748 की भारत पाकिस्तान युद्ध में बटालियन के साथ भाग लिया। देश के विभिन्न स्थानों पर 22 वर्षों तक सेवा कर 2 नवंबर 1961 को रिटायर हुए‌ ।उनका 100वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरे उत्तर भारत से थर्ड जाट बटालियन के पूर्व सैनिक चरखी दादरी पहुंचे थे।

 

वाटिका में पहुंचते ही 100 वर्षीय हवलदार अमर सिंह राणा का फूलों की मालाओं, पगड़ी ,डोगा ,मेडल और शाल के साथ बटालियन के पूर्व सैनिकों जोरदार स्वागत किया और उन्हे पूरे सम्मान के साथ मंच तक ले जाया गया। जहां पर पूर्व सैनिकों ने उनका जोश, उल्लास और तालियों के साथ एक बार फिर दिल से जोरदार स्वागत किया।

 

 

इस अवसर पर कई बड़े सैनिक अधिकारी भी उन्हें बधाइयां देने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर बटालियन के पूर्व कमान अधिकारी रहे मेजर जनरल एस एस अहलावत, हवलदार राणा को उनके 100वें जन्मदिन पर स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए बटालियन के सभी अधिकारियों और साथियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

और कहा कि एक सैनिक जज्बे से कभी बुढ्ढा़ नहीं होता। वह हमेशा दिल से राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचता है और उस में अंतिम सांस तक देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए होता है। इस मौके पर उपस्थित बटालियन के पूर्व सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन लक्ष्मी नारायण ने बताया कि 100 वर्ष की लंबी आयु जीना बड़े गर्व की बात है। हम अमर सिंह राणा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते थे और उन्हें बटालियन के सभी सेवारत और सेवानिवृत्ति सैनिकों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । थर्ड जाट बटालियन वर्तमान में देश की पूर्वी सीमा पर तैनात है वहां से सूबेदार सोमवीर सिंह ,सूबेदार आजाद सिंह और सिपाही पवन कुमार बटालियन की तरफ से 10 किलोग्राम का केक, एक स्मृति चिन्ह और कमान अधिकारी महोदय का डीओ लेटर ले कर पहुंचे ।

उन्होंने अमर सिंह की तीन पीढियां की बटालियन में सेवाओं को याद किया और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी।हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक और हवलदार नरेश रीटौली ने मेडल पहना कर हवलदार राणा को बधाइयां दी ।

कार्यक्रम के अंत में शतक वीर अमर सिंह के हाथों से बरगद ,पीपल और नीम की त्रिवेणी का रोपण कराया गया। समारोह के समापन पर उनके पौत्र हवलदार वीरेंद्र सिंह ने जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे ,सभी अधिकारियों और पूर्व सैनिकों को हार्दिक धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर मेजर जनरल एस एस अहलावत मेजर अमन जाखड़, कैप्टन लक्ष्मी नारायण, कैप्टन जगबीर मलिक, कैप्टन राजवीर सिंह शौर्य चक्र, कैप्टन हवा सिंह, सूबेदार रामकुमार ,कैप्टन सतबीर सिंह ,कैप्टन विजय, हवलदार विजेंद्र सिंह , हवलदार प्यारेलाल ,हवलदार नरेश , हवलदार अमर सिंह के पुत्र जय सिंह राणा, मानसिंह राणा और सुंदर सिंह पौत्र वीरेंद्र सिंह, हवलदार नरेंद्र सिंह ,हवलदार आनंद सिंह सहित 200 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

 

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल