IAS Coaching

राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, ई सी एच एस रोहतक में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा से मनाया कारगिल विजय दिवस

 

 

**राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, ई सी एच एस रोहतक में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा से मनाया कारगिल विजय दिवस।**

1999 में कारगिल के उच्चतम क्षेत्रों में लड़े गये ऐतिहासिक कारगिल युद्ध में भारतीय सेनाओं की विजय की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 जुलाई को बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर राष्ट्र के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।
जहां पर जिला सैनिक बोर्ड सचिव विंग कमांडर गौरीका सुहाग में सभी का अभिनंदन किया ।शहीदों की याद में वृक्षारोपण कर यहां पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों ने युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने शहीदों को नमन किया। सर्वप्रथम स्टेशन हेडक्वार्टर रोहतक के एडम कमांडेंट कर्नल अतुल सूरी और जिला सैनिक बोर्ड सचिव विंग कमांडर गौरीका सुहाग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।उसके उपरांत सभी सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों के सम्मान 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कर्नल अतुल सूरी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सैनिक देश की आन बान और शान के लिए कुछ भी करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और कारगिल के युद्ध में उन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाए। संसार के सबसे उच्चे युद्ध स्थल पर दुश्मन को मार भगा कर विजय हासिल की।आज हम उन वीरों को श्रद्धा से नमन करते हैं और उनके परिवारों को उनके शौर्य और वीरता के लिए साधुवाद देते हैं ।
******इस कार्यक्रम के बाद सभी पूर्व सैनिक ई सी एच एस में पहुंचे और वहां पर प्रभारी अधिकारी कर्नल संजीव दहिया द्वारा आयोजित की गई चाय नाश्ता पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने कारगिल युद्ध के जांबाजों को याद किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एच एस हुड्डा ,ब्रिगेडियर बुधवार, कर्नल कृष्ण चंद्र, कर्नल रामकरण कर्नल जितेंद्र बल्हारा , कारगिल वॉर हीरो कैप्टन प्रताप सिंह ,सीपीओ जगत सिंह गिल ,अतर सिंह कादयान कैप्टन जगबीर मलिक हवलदार नरेंद्र सिंह , रणवीर सिंह, सूबेदार धर्मवीर खत्री, सूबेदार मेजर सुरेंद्र मलिक वेलफेयर ऑफीसर विजेंद्र सिंह ,राज सिंह,सुनील कुमार सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक और उनके परिवार उपस्थित रहे।

 

Bhaskar
Author: Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल