IAS Coaching

सबडिविज़न में होगा “ऊर्जा पंचायत” का आयोजन

इंद्री, 18 दिसंबर (शिव बतरा)
बिजली विभाग गढ़ी बीरबल के उपमंडल अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 19-12-2024 दिन गुरुवार को उपमंडल के अंतर्गत गाँव चोरपुरा में स्थित वृद्धाश्रम में सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक “ऊर्जा पंचायत” नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अभियंता पंकज धवन द्वारा की जाएगी।

 

 

 

उन्होंने बताया कि इस “ऊर्जा पंचायत” में उपमंडल बिजली विभाग गढ़ी बीरबल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा और “प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

 

 

उन्होंने गढ़ी बीरबल सबडिविज़न के सभी बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि गांव चोरपुरा में स्थित वृद्धाश्रम में आयोजि इस कार्यक्रम में पंहुचकर अपनी बिजली संबंधित समस्याओं से अवगत करवाकर समाधान पाएँ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल