कुरुक्षेत्र,(राणा) । हरियाणा सरकार ने जो अनियमित कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है इस घोषणा से कर्मचारी खुश नही है । आल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के पिहोवा यूनिट सचिव गुरचरण संधू ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री हरियाणा ने कर्मचारियों से वादा किया था की पॉलिसी रेगुलेजेशन का ड्राफ्ट जल्दी बनाकर कम से कम समय की पॉलिसी बना दी जाएगी लेकिन मुख्यमंत्री अपनी बात से मुकर गए है ।
गुरचरण संधू ने कहा की कर्मचारीयों की मांग नियमितिकरण पॉलिसी की थी यदि हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों का को जल्दी लागू नहीं किया तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर बिजली के कर्मचारी 18 अगस्त को मुख्यमंत्री हरियाणा के कुरूक्षेत्र आवास व कार्यालय का घेराव करेंगे । मुख्यमंत्री हरियाणा कर्मचारियों से वादाखिलाफी कर रहे हैं ।