यूपी।
ड्यूरोप्लाय ने प्लायवुड निर्माण में उत्कृष्टता एवं विरासत के 68 सालों का जश्न मनाया
अपने प्रमुख हितधारकों: ग्राहकों, कर्मचारियों, डीलर्स, ठेकेदारों और कारपेंटर्स के साथ अपनी शानदार यात्रा का उत्सव मनाया
ड्यूरोप्लाय ने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण नए-नए आविष्कार करने की कला में महारथ हासिल की है और ऐसे उत्पाद लॉन्च किये हैं, जो ट्रेंडसेटर्स बन चुके हैं
कंपनी का नेतृत्व अब उद्यमियों की तीसरी पीढ़ी कर रही है और वे भारतीय प्लायवुड उद्योग को नई परिभाषा देने के लिये टेक्नोलॉजी की जानकारी के साथ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पद्धतियाँ पेश कर रहे हैं
जुलाई 01, 2024: भारत की प्रीमियम और सबसे अनुभवी प्लायवुड कंपनियों में से एक, ड्यूरोप्लाय ने प्लायवुड के उत्पादन में अपने 68वें वर्षों की उत्कृष्टता एवं विरासत का जश्न मनाया। यह उपलब्धि हासिल करना ग्राहक-संतुष्टि, गुणवत्ता तथा इनोवेशन के लिये दशकों से चली आ रही कंपनी की प्रतिबद्धता दिखाता है।
ड्यूरोप्लाय ने इस यादगार दिन का जश्न अपने प्रमुख हितधारकों के साथ मनाया, जिनमें इसके ग्राहक, कर्मचारी, डीलर्स, ठेकेदार और कारपेंटर्स शामिल थे।
कंपनी ने भारत में मौजूद अपनी सभी 16 शाखाओं पर अपने महत्वपूर्ण हितधारकों का अभिनंदन करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किये थे।
ड्यूरोप्लाय के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अखिलेश चितलांगिया ने कहा, ‘‘हम अपने ग्राहकों के घरों और दफ्तरों के इंटीरियर्स को सजाने की कोशिश में देश की सेवा करके बेहद खुश हैं। इसके लिये हम ब्लॉक बोर्ड्स, प्लायवुड, वेनीर और डोर की पेशकश करते हैं, जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हैं। ग्राहक संतुष्टि पर जोर देने की हमारी विरासत ने हमें ड्यूरोप्लाय में नवाचार की संस्कृति को अपनाने में समर्थ बनाया है। इससे सुनिश्चित होता है कि हम अपने ग्राहकों की जरूरतें पहचानें और उन्हें पूरा करने वाले उत्पाद विकसित करें।
हमारी उत्पादन प्रक्रियाएं ऐसे उत्पाद बनाने के लिये हैं, जो उद्योग में गुणवत्ता का मापदण्ड स्थापित करते हैं। देश भर में मौजूद आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर्स, डिजाइनर्स और डीलर्स सहित इंडस्ट्री के हितधारकों के साथ हमारे मजबूत संबंध, सेक्टर के विकास के लिए एक सहयोगी कम्युनिटी बनाने और संबंधों को बढ़ावा देने में हमारी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।’’
इस मौके को यादगार बनाने के लिये ड्यूरोप्लाय ने भारत में अपनी सभी 16 शाखाओं पर आयोजन किये थे। वहाँ कंपनी ने अपने डीलर्स, ठेकेदारों और कारपेंटर्स की भूमिका को सराहा।
ड्यूरोप्लाय 26 से अधिक राज्यों एवं संघ-शासित क्षेत्रों में मौजूद है। कंपनी का 4,000 से अधिक आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स तथा 12000 से ज्यादा कारपेंटर्स और ठेकेदारों के नेटवर्क के साथ मजबूत संबंध है।
भारत में डिजाइन के 450 से ज्यादा विकल्पों के साथ, 180 से अधिक ड्यूरो विशेषज्ञ ग्राहकों को ब्रांडेड प्लायवुड खरीदने के महत्व पर रोजाना शिक्षित करते हैं।