निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुई 350 मरीजों की जांच
कुरुक्षेत्र, केयूके ,(राणा) । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक अस्पताल में शुगर, बीएमडी, ईसीजी, लीवर स्कैन, स्पिरोमेट्री, न्यूरोथेरेपी करके बांटी फ्री दवाइयां और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। चिकित्सकों की संस्था गैपिओ एवं आरएसएसडीआई सदस्य प्रशासक डॉ. आशीष अनेजा ने टीम का नेतृत्व करते हुए शिविर की शुरुआत की। इस दौरान बीपी, ब्लड शुगर के अलावा, न्यूरोपैथी, बीएमडी, लीवर स्कैन, ईसीजी तथा स्पिरोमेट्री सहित कई प्रकार के महंगे टेस्ट भी निःशुल्क किए गए। नसों की समस्या, सर्वाइकल पेन तथा ब्रेन एवं स्पाइनल पीड़ा के रोगियों का डॉ. ने उपचार किया।
डॉ. अनेजा के द्वारा किया जा चुका है अनेकों निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
डॉ. अनेजा के द्वारा इससे पहले भी अनेकों बार शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा चुका है , कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु बताया की एक स्वस्थ जीवनशैली को अपना कर और बचाव करने के लिए कुछ तरीके जैसा की फाइबर युक्त आहार लें, नियमित रूप से व्यायाम करें और शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें, रोजाना अपना बीएमआई चेक करें, नियमित रूप से अपने शरीर की जांच करवाते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पैदा होने पर तुरंत उसका पता चल जाए, तनाव को कम करने के तरीके सीखें । उनके द्वारा बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।