Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

रोहतक वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों में जिला उपायुक्त अजय कुमार को किया सम्मानित

प्रेस नोट
रोहतक 23 जुलाई 2024

रोहतक वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों में जिला उपायुक्त अजय कुमार को किया सम्मानित । डीसी

लगभग दो महीने पहले जिला उपायुक्त अजय कुमार इस ने
रोहतक के सेक्टर दो स्थित सीनियर सिटीजन क्लब का दौरा किया था
और वरिष्ठ नागरिकों से उनके वेलफेयर लिए प्रशासन की तरफ से क्या किया जा सकता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बातचीत की। बातचीत के दौरान क्लब के प्रधान सूरजमल मलिक ने उनको बताया की वरिष्ठ नागरिकता क्लब में फिजियोथेरेपी मशीन होनी चाहिए ।उसके साथ कई अन्य छोटी वस्तुओं की आवश्यकता है
के लिए के बारे में बताया। उपायुक्त महोदय ने ढाई लाख रुपए में फिजियोथैरेपी मशीन मंगवाकर सीनियर सिटीजन क्लब में स्थापित करवा दी। इस पर वरिष्ठ नागरिकों ने खुश होकर 23 जुलाई मंगलवार मिनी सेक्रेटेरिएट में जाकर उपायुक्त अजय कुमार को साफा बांधा तथा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपायुक्त महोदय ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग की बची हुई सामग्री की भी शीघ्र व्यवस्था की जाएगी । सम्मानित करने वालों में क्लब प्रधान सूरजमल मलिक, इंदर सिंह हुड्डा, चंदन सिंह मलिक ,राजेंद्र देशवाल जगदीश शर्मा ,ओम हुड्डा, राम भगत खोखर , बस पर।, किताब सिंह मलिक और मनमोहन मल्होत्रा मुख्य रूप से हाजिर रहे।

सूरजमल मलिक प्रधान सीनियर सिटीजन क्लब रोहतक

Online Bhaskar
Author: Online Bhaskar

Share this post:

खबरें और भी हैं...

marketmystique

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल