कुरुक्षेत्र,(राणा) । कोऑपरेटिव बैंक कुरुक्षेत्र के पूर्व डायरेक्टर एवं कांग्रेसी नेता बाबूराम तुषार लूखी ने बुधवार को परिजनों व गुरुओं का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस पार्टी से शाहाबाद विधानसभा की टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 20-25 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए हैं, और पिछले काफी समय से सक्रिय कार्य कर रहे हैं । अगर पार्टी शाहबाद विधानसभा से अपनी टिकट पर चुनाव लडवाएगी, तो उन्हें हल्के की 36 बिरादरी का सहयोग मिलेगा और वह पार्टी को सीट जीत कर देंगे ।
उन्होंने कहा कि वह यहां नेता बनकर नहीं बल्कि लोगों के बीच में रहकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने पुराने वफादार कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिए तथा निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिकट देकर उनका मान सम्मान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। हर कोई चाहता है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ऐसे हालात हैं कि भारतीय जनता पार्टी से हर वर्ग निजात पाना चाहता है और आगामी सरकार कांग्रेस की देखना चाहता है । इसलिए हमें कांग्रेस की नीतियों में विश्वास करके कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे ।
उन्होंने कहा कि वह हमेशा शाहबाद हल्के की जनता के प्रति समर्पित रहेंगे और शाहबाद की जनता के लिए ही काम करेंगे । अगर शाहबाद की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो शाहबाद हल्के को में प्रदेश का एक आदर्श हल्का बनाने के साथ-साथ लोगों के सुख-दुख में शामिल रहेंगे । लोगों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी ।उन्होंने वादा किया कि वह शाहबाद हलके के विकास के प्रति संकल्प लेते हैं और लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि वह हमेशा उनके बीच रहेंगे।