भिवानी। हाल ही में संपन्न हुई टीजीटी के परीक्षा परिणाम में भिवानी के डीसी कॉलोनी निवासी पूजा श्योरान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूजा के दादा मास्टर चन्द्रभान भी अध्यापक थे। उनके पिता भिवानी खजाना विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी इस सफलता पर कॉलोनी वासीयों ने उन्हें बधाई दी है।