चंडीगढ़,(राणा) । मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने करनाल में अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक में कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों का 31 अगस्त तक सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही टैंडर प्रक्रिया की अवधि को भी सात दिन करने के आदेश दिए हैं।
अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही नजर आई तो होगी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लंबित विकास कार्यों और योजनाओं को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों के साथ समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं और छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रत्येक व्यक्ति को पूरा सम्मान देना है, उनकी समस्या को सुनना है और समाधान करना सुनिश्चित करना है। इस मामले को अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ लें, अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही नजर आई तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा परिवार पहचान पत्र, एनडीसी, बिजली विभाग व पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर फोकस दें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र, एनडीसी, बिजली विभाग व पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर फोकस देकर समाधान करने के आदेश देते हुए कहा कि वृद्ध व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष होने के तुरंत बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारी वृद्ध के घर जाकर आयु को सत्यापित करें और पेंशन बनाने का काम करें।