एक दिन में हुए 21 हजार पौधे रोपित
समाज सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा के लिए निरंकारी सेवा मिशन कर रहा है अनूठा कार्य – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत प्रदेश में लगाए जाएंगे एक करोड़ 60 लाख पौधे, अब तक एक करोड़ का किया जा चुका है पौधारोपण
चण्डीगढ़, 11 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पानीपत के गांव आटा में संत निरंकारी सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मिशन मानव सेवा के साथ-साथ प्रकृति की सेवा का भी अनूठा कार्य कर रहा है जो हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि यह मिशन पूरे देश में निस्वार्थ सेवा का जीता जागता उदाहरण है और यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस मिशन से जुड़ने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह मिशन सेवा को आधार स्तंभ मानते हुए काम कर रहा है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं, रक्तदान और नेत्रदान मेडिकल कैंप इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मिशन अंदर के प्रदूषण के साथ-साथ बाहर के प्रदूषण से भी बचाने का काम कर रहा है क्योंकि अंदर और बाहर का प्रदूषण हम सबके लिए हानिकारक हैं। उन्होंने कहा कि लगातार वृक्षों की कटाई के कारण वातावरण की जो दुर्दशा हुई है उसको हम ने ठीक करना है और यह काम पेड़ लगाने से ही होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पौधा रोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आह्वाहन किया है और आने वाले समय में हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर इस वातावरण को सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दोनों प्रदेश में भी तापमान 50 डिग्री को पार कर गया जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानी हुई। हमें इसके बारे में सोचना होगा और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और संस्कार संभालने होंगे। पेड़ की रक्षा के साथ-साथ अपने घर के बुजुर्गों की देखभाल भी करनी चाहिए। प्रदेश में एक करोड़ 60 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों करनाल में आयोजित वन महोत्सव में एक ही दिन मे 20 हजार पौधे लगाए गए थे और वर्तमान में एक करोड़ के करीब पौधे इस अभियान के तहत लगाए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके समक्ष आ सकता है। आज गरीब परिवार के बच्चे प्रशासनिक सेवा में आ रहे हैं। यही नहीं हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजना के तहत 1 लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी को सुरक्षित किया गया है और यह केवल प्रदेश सरकार की सोच का ही परिणाम है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रकृति को संरक्षित करने की पहल करें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सके।
इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक श्री प्रमोद विज, उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत, एडीसी डॉक्टर पंकज यादव, एसडीएम समालखा श्री अमित कुमार, डीएसपी श्री नरेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।